November 16, 2024

नूरपुर के अस्पताल की हालत क्या हो गई भगवान इलाज को तरस गया इंसान !

0

नूरपुर अस्पताल

200 विस्तर की अधिसूचना जारी 100 विस्तर का भी उपलब्ध नहीं स्टाफ                  

गरीबी में आटा गीला …जहां अस्पताल में लोग विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी से परेशान है वहीं बच्चो के डॉ आशुतोष जोशी के अस्वस्थ होने के कारण कुछ दिन तक बच्चो के डॉ की सेवाओं से भी होना होगा वंचित ! 

चरम रोग,नेत्र रोग , हड्डी रोग , रेडियोलाजिस्ट आदि महत्वपूर्ण  डाक्टरों के पद खाली        

नूरपुर / 29 दिसम्बर / पंकज शर्मा

नूरपुर का अस्पताल आज जिस  दयनीय स्थिति में है और मरीजों को जो  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसका वख्यान करना भी मुश्किल है ! कहने को तो नूरपुर को 200 विस्तर का अस्पताल  कर दिया गया है परन्तु इसमें स्टाफ 100 विस्तर अस्पताल का भी नहीं है ! पिछले कुछ समय से  विशेषज्ञ डॉक्टर के तबादलों से स्थिति और भी बदतर हो गई है ! ज्ञात रहे की नूरपुर का अस्पताल नूरपुर के लोगो के लिए ही नहीं वल्कि जवाली , इंदोरा , फतेहपुर , कोटला व भटियात आदि क्षेत्र के लोगो के लिए भी बहुत अहम है ! इन सभी जगहों से लोग वेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने नूरपुर के अस्पताल में पहुंचते है परन्तु जहां पहुंचने पर उन्हें निराशा ही हाथ लगती है ! छोटी से छोटी बीमारी के चलते भी उन्हें टांडा के लिए रैफर कर दिया जाता है ! नूरपुर से टांडा दूर होने के कारण कई वार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाता है ! कई वार मरीज की गंभीर हालत के चलते लोगो को पठानकोट के निजी अस्पतालों की और रुख करना पड़ता है यहां पर उन्हें निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होना पड़ता है ! ज्ञात रहे की मार्च 2018 में नूरपुर अस्पताल को 200 विस्तर का करने की घोषणा की गई थी ! मई 2018 में सरकार ने अस्पताल का दर्जा बढ़ाने के साथ साथ 42 पद डाक्टरों के स्वीकृत किये थे ! अस्पताल में फिलहाल 22 पद डाक्टरों के स्वीकृत है लेकिन वर्तमान में 12 से 13 डॉ ही अपनी सेवाएं दे रहे है ! बुद्विजीवियों का कहना है की ना केवल नूरपुर के विधायक को अपितु साथ लगते विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को भी सरकार के सम्मुख नूरपुर के अस्पताल की दशा को सुधारने के लिए जोरदार आवाज उठानी चाहिए क्योंकि नूरपुर के लोगो के साथ साथ उनके विधानसभा के लोगो को भी नूरपुर अस्पताल में परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! लोगो की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जोरदार मांग है की शीघ्र ही नूरपुर के अस्पताल की दशा को सुधारा जाये !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *