स्वच्छता गाँधी जी के जीवन का अहम हिस्सा था : डॉ सुरेन्द्र ठाकुर
विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने शहर की सफाई कर मनाई गाँधी जी की 150वी जयंती
नूरपुर 02 अक्टूबर(पंकज )-
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर स्थानीय मिनी सचिवालय परिसर में नगर परिषद के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि गांधी जी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने अपने समय में थे। उनके द्वारा दिये गए सत्य, अहिंसा और त्याग के विचार न सिर्फ देश के लिये बल्कि सम्पूर्ण मानवजाति के लिये प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वच्छता को भी अपने जीवन का एक अहम हिस्सा माना था तथा उनके इन्हीं सपनों को साकार करने के लिये सम्पूर्ण राष्ट्र को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाने में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित बनाना जरूरी है। एसडीएम ने बताया कि आज 02 अक्टूबर से पूरे राष्ट्र में ‘अंगीकार अभियान’ चलाया गया है, जो 10 दिसंबर, 2019 तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत नागरिकों के सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि उन्हें जल, ऊर्जा, पर्यावरण और कूड़ा प्रबंधन के प्रति प्रेरित व जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि पूरे राष्ट्र में गांधी जयंती से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लागू हो गया है । उन्होंने सभी से प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने तथा स्वच्छता को जीवन में अपनाने पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।
इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों, प्रशासन के अधिकारिं,
कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथिलाई गई। इस अवसर पर सभी लोगों ने नगर में
सफाई भी की। इसके पश्चात एसडीएम तथा अन्य लोगों ने पौधारोपण में भाग लिया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक जसवंत धीमान तथा एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर
द्वारा योग क्रियाएं भी करवाई गईं। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई
कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इससे पहले,
तहसीलदार एवम नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ गणेश ठाकुर ने मुख्यातिथि
का स्वागत किया। उन्होंने सभी शहरवासियों से शहर को स्वच्छ,सुंदर व स्वस्थ
बनाने के लिये उनसे सक्रिय रचनात्मक सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर
तहसीलदार एवम नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ गणेश ठाकुर, नगर परिषद की
अध्यक्षा कृष्णा महाजन, उपाध्यक्ष यशपाल सोघा, नगर पार्षद अश्वनी डफ़्फ़ा,
अरविंद शास्त्री, केवल कृष्ण, विनोद कुमार, प्रधान मंत्री आवास योजना
(शहरी) के विशेषज्ञ एवम अंगीकार अभियान के रिसोर्स पर्सन राजिंद्र पाल,
आईटीआई के प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा सहित अन्य गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में
स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
फोटो केप्शन – सफाई अभियान में भाग लेते एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर
,तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर ,अध्यक्ष कृष्णा महाजन ,मनोज सूद व अन्य गणमान्य
व्यक्ति !