फोर लेन प्रभावितो का टुटा सब्र का बांध *** स्थिति स्पष्ट करने को दिया 14 दिन का समय **** 29 अक्टूवर से आमरण अनशन शुरू
नूरपुर (पंकज ) – मंगलवार को फोर लेन प्रभावित लोगो ने एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे पठानकोट मंडी फोर लेन के बारे में िति स्पष्ट करने को कहा ! लोगो ने कहा कि पिछले तीन सालो से सरकार हमे वेवकूफ बना रही है ! उोंने कहा की फोर लेन बनने की घोषणा के बाद उन्होंने बिना किसी विरोध के देश व प्रदेश हित में अपनी जमीने सरकार को दे दी ! परन्तु सरकार द्वारा उन्हें अभी तक उनकी जमीनों का मुआवजा नहीं दिया गया !जबकि उन्होंने अपने नए घर व दुाने आदि अन्य स्थानों पर बनाने के लिए बैंको से लोन आदि ले लिए परन्तु अभी तक सरकार ने फॉर लेन के बारे में न तो कोई स्थिति स्पष्ट की है और न ही उन्हें पैसा दिया जा रहा है जिसके चलते लोग बैंक के डिफॉलटर बन गए है व कई लोगो को अपनी जमानत तक करवानी पड़ी है और कई लोगो को सजा तक हो गई है इसी मानसिक तनाव के चलते दो लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठे है ! उन्होंने कहा की 2019 में मंडी के सांसद रामस्वरूप शमा ने अखवार में एक ्यान ारी कर 31,जनवरी 2019,से पहले भू अधिग्रहण होगा ! बैंको ने अपना पैसा बापिस मांगना शुरू कर दिया ! फरवरी 2019 में केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिमाचल के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शाहपुर जिला काँगड़ा में पठानकोट मंडी फोर लेन परियोजना के पैकेज वन कंडवाल से 32 मील सिवनी तक 37 किलोमीटर भाग का विधिवत शिलान्यास किया गया और करीव 15 सौ करोड़ रूपये बजट भी दिया परन्तु आज तक नौ महीने बीत जाने पर भी फोर लेन परियोजना एक इंच भी आगे नहीं सरक पाई है ! लोगो का कहना है की अपनी जमीन सरकार को देने के कारण अब न तो वह उसे बेच सकते है और न ही उस पर कुछ बना सकते है ! भारत सरकार द्वारा अखवार में राजपत्र निकलवाने और लोगो से बैंक खाते नंबर मांगने तक का प्रोसेस खत्म होने पर लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है ! लोगो ने सरकार से अति शीघ्र फोर लेन परियोजना के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है ! उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है की अगर चौदह दिन के अंदर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फोर लेन बॉडी आमरण अनशन पर बैठ जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार की होगी !इस मोके पर रणवीर सिंह निक्का ,उदय पठानिया ,अंकुश शर्मा ,फोर लेन बॉडी के लोक प्रमुख ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया व सरकार को शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने को कहा! फोटो केप्शन – एस डी एम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजते फोर लेन प्रभावित लोग !