November 16, 2024

कालेज के शौचालय की दयनीय हालत बारे प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0

एन एस यू आई के सदस्य प्राचार्य डॉ अरुणा शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए !

नूरपुर / 21 दिसम्बर / पंकज शर्मा

शनिवार को राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में एनएसयूआई इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ अरुणा शर्मा को एक ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य डॉ अरुणा शर्मा के ध्यान में यह लाया गया कि पुरुष शौचालय की हालत इतनी खराब  है की शौचालय किसी भी हालत में इस्तेमाल योग्य नहीं है   !  वहां पर प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम भी नहीं है  और ना ही पानी की  कोई  व्यवस्था है !   शौचालय में किसी तरह की साफ सफाई  की व्यवस्था  भी उपलब्ध नहीं है ! 
 छात्र नेता दीपक मेहरा ओर  अतुल शर्मा ने बताया की  शौचालय की हालत इतनी बुरी है उसे इस्तेमाल करना तो दूर कोई उसके पास भी खड़ा नहीं हो सकता और आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि कॉलेज में एक नया शौचालय होने के बावजूद भी छात्रों को वही घिसा पिटा शौचालय इस्तेमाल करना पड़ रहा है !                                                          

इस पर प्रधानाचार्य महोदय ने कहा की पीडब्ल्यूडी द्वारा जब तक  इसकी इजाजत नहीं मिल जाती तब तक हम इसे  इस्तेमाल नहीं कर सकते और उन्होंने यह आश्वासन दिया जब तक नए शौचालय की इजाजत ना मिले तब तक हम पुराने  शौचालय की मरम्मत करवा देंगे । इस मौके पर  इकाई अध्यक्ष अतुल शर्मा व पूर्व अध्यक्ष दीपक मेहरा, विशाल मनकोटिया, पवन व  इकाई के अन्य सदस्य मौजूद  रहे।               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *