नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
राजगढ / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज विकास खंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत राणाघाट व ग्राम पंचायत हाब्बन में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा फोक मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान सरस्वती कला मंच राजगढ़ के कलाकारों ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक ’’दादा वुदिया राम’’ का अभिनय कर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं, नशा निवारण तथा कोविड-19 के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा पंेशन योजना, हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, हिमकेयर, सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री स्र्टाटअप योजना, मुख्यंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100, माईगव पोर्टल तथा जनमंच आदि अनेक योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
कला मंच प्रभारी सुशील भृगु ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपाल ठाकुर, परसराम चैहान, रीशु, मधु, दीक्षा, नितिका व नीरज आदिन कलाकारों ने बेहतरीन मंचन कर लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत राणाघाट के प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर, उप-प्रधान देवेन्द्र कुमार, वार्ड सदस्य खजान सिंह, पंचायत सचिव विनोद कुमार तथा ग्राम पंचायत हाब्बन की प्रधान रीना ठाकुर सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे