ऊना / 9 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां मेंएनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर आज सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवियों ने एसडीएम बंगाणा को मार्च पास्ट करके सलामी दी। शिविर में एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चहुमुखी विकास होता है।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मिल-जुल कर कार्य करने तथा भविष्य मंे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रेरित किया। विशाल शर्मा ने सभी स्वंयसेवियों को मैडल प्रदान करके सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज व सुरजीत सिंह सहित स्कूल के स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।