January 9, 2025

हिमाचल की आज सायं की खास खबरें , 11 सितंबर 2022

0

हिमाचल की आज सायं की खास खबरें , 11 सितंबर 2022

प्रदेश में हुए चार सर्वे, सभी में बन रही भाजपा की सरकार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में अब तक चार सर्वे हो चुके हैं। चारों सर्वे में भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में इस बार ताज नहीं, रिवाज बदल रहा है। इसकी झलक जनता भाजपा की रैलियों में दे रही है। मुख्यमंत्री रविवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के दैहण मेला ग्राउंड में प्रगतिशील हिमाचल लाभार्थी कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय में भी लोग उत्साह व जोश के साथ भाजपा की रैलियों में आ रहे हैं। नहीं तो लोग चुनाव के समय आना कम कर देते हैं।

आश्रय का रोजगार यात्रा की कैंपेन कमेटी से इस्तीफा

मंडी के भाजपा विधायक अनिल शर्मा की कांग्रेस में घर वापसी की अटकलों के बीच उनके बेटे एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आश्रय शर्मा ने युवा रोजगार यात्रा से किनारा कर लिया है। सोमवार को मंडी के करसोग में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह रोजगार यात्रा का आगाज करने वाले थे। लेकिन इससे एक दिन पहले रविवार को आश्रय ने शिमला के नेताओं का मंडी में हस्तक्षेप करने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं।

सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए लगाए जाएंगे क्रैश बैरियर

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार 20 किलोमीटर पर क्रैश बैरियर लगाने जा रही है। रोड सेफ्टी के तहत इन बैरियर को लगाने में आठ करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। लोक निर्माण विभाग को यह राशि मिल गई है। अब जल्द कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। प्रदेश में सड़कों की लंबाई 38,035 किलोमीटर है। महज 520 किलोमीटर पर क्रैश बैरियर हैं।

बठाहड के कुबणी गांव में मकान जला

हिमाचल के कुल्लू स्थित बंजार के बठाहड क्षेत्र में सरूट गांव में एक मकान में आग लग गई है। आग में 5 लाख रुपए और मकान जलकर राख हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग से करीब 15 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

बी-फार्मेसी में डायरेक्ट एंट्री के लिए 15 से कांउसलिंग

हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर ने बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है। HPCET (सामान्य प्रवेश परीक्षा) के आधार पर भरी जाने वाली बी-फार्मेसी की सीटों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी।काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र अभ्यर्थियों को टेक्निकल यूनिवर्सिटी परिसर दड़ूही में तय तिथि को सुबह 10 बजे आना होगा।

CM जयराम बोले- वर्षों तक राज करने से कुछ नहीं होता, BJP करेगी मिशन रिपीट

हिमाचल के कांगड़ा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में रिवाज बदलने की बात हम आज से नहीं कर रहे हैं, जिस दिन हमने सत्ता संभाली थी। हम उस दिन से आवाज बदलने की बात कहते आए हैं। कहा कि विपक्ष के मित्रों का कहना है कि भाजपा का मिशन रिपीट नहीं होगा। वह इस भ्रम में न रहें, क्योंकि हमारी सरकार ने प्रदेश में विकास के कार्य किए हैं। प्रदेश के लोगों को वह सुविधाएं मुहैया कराई हैं जो आज तक कांग्रेस सरकार नहीं करा पाई।

अली रत्नी टिब्बा से लापता चारों ट्रैकर सुरक्षित

ट्रैकिंग व क्लाइमिंग के दौरान अली रत्नी टिब्बा से लापता हुए पश्चिम बंगाल के चार ट्रैकरों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। करीब तीन घंटे की रेकी के बाद अली रत्नी टिब्बा से दोनों हेलिकॉप्टर भुंतर एयरपोर्ट लौट आए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हमारी टीम ने अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों ट्रैकरों से संपर्क किया है।सभी स्वस्थ हैं। मंगलवार शाम तक इन्हें टीम की सहायता से बेस कैंप लाया जाएगा।

सोलन मंडी में सेब के रेट में गिरावट

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन लगभग खत्म होने वाला है। मंडियों में भी सेब का रेट कम मिलने लगा है। रविवार को सोलन मंडी में सेब का रेट 500 से 1600 रुपए प्रति पेटी तक रहा। बहुत ही अच्छी क्वालिटी का सेब 1400 से 1600 रुपए तक बिक रहा है।सेब कारोबारियों का कहना है कि हिमाचल के सेब को कश्मीर के सेब से टक्कर मिल रही है। साथ ही बेंगलुरु समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण मंडियों में कामकाज बंद है। इससे कई क्षेत्रों के लिए लोडिंग नहीं हो रही है। इस कारण देश की मंडियों में हिमाचल के सेब की डिमांड कम हुई है।

बिलासपुर में HRTC बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर

हिमचाल प्रदेश के बिलासपुर जिला में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर जामली के पास एचआरटीसी (HRTC) बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चालक समेत 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घटना के समय बस दिल्ली से मनाली आ रही थी।

हिमाचल के ऊना में दर्दनाक हादसा, कार बिजली के खंभे से टकराई

जिला मुख्यालय ऊना के साथ लगते कुठारकलां के समीप शनिवार रात 11:30 बजे एक कार बिजली के खंभे से टकराकर खेत में जा गिरी, जिससे कार में सवार पांच दोस्तों की मौत हो गई। इनमें दो युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। सदर पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।हादसे के बाद दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *