हिमाचल की आज सायं की खास खबरें ,07 सितंबर 2022
आठवीं की एसओएस परीक्षा के लिए पांचवीं पास होना जरूरी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए अब पांचवीं कक्षा पास होना जरूरी है। बिना पांचवीं कक्षा के सर्टिफिकेट के अभ्यर्थी एसओएस के तहत आठवीं की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। नौवीं और 11वीं कक्षा में टर्म प्रणाली बंद कर दी गई है। इस पर बोर्ड की बीओडी ने मुहर लगा दी है। यह फैसला गुरुवार को बोर्ड की हुई 119वीं बीओडी की बैठक में लिया गया।
भाजयुमो की महागर्जना रैली में 24 सितंबर को मंडी आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी से हिमाचल प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम पड्डल मैदान से भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की महागर्जना रैली को संबोधित करने आएंगे। इस रैली में प्रदेश भर के एक लाख युवा पहुंचेंगे। यह जानकारी वीरवार को शिमला में पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दी।
कुल्लू के पिरड़ी में होगी राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप होगी। यह प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में होगी। ब्यास नदी की जलधारा में देश के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी करतब दिखाएंगे। इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में चैंपियनशिप करवा रही है। हालांकि, पहले यह चैंपियनशिप नौ से 11 सितंबर तक होनी थी, लेकिन भारी बरसात के चलते ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इसकी तिथि में फेरबदल किया गया है। अब यह चैंपियनशिप 21 से 23 सितंबर तक होगी।
शिमला के आदित्य हिमाचल के टॉपर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का बुधवार देर रात 11:00 बजे परिणाम घोषित किया। इसमें राजधानी शिमला के आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक अर्जित कर हिमाचल प्रदेश में टॉप किया है। आदित्य ने 99.97 परसेंटाइल के साथ इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 409वां रैंक पाया है। आदित्य नीट यूजी मे टॉप करने के बाद न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं। उनका सपना है कि वह देश के नामी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाए।
शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों में किया संशोधन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की मैट्रिक और जमा दो कक्षा की नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन किया है। पहले मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छह से नौ सितंबर तक होनी थी। ये अब 10 से 14 अक्तूबर तक होंगी। जमा दो की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छह से 13 सितंबर तक होनी थी। अब उनका संचालन 10 से 15 अक्तूबर तक होगा।
सुंदरनगर के पलोहटा में ड्रोन से किया फसलों में कीटनाशक का छिड़काव
हिमाचल प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर ने धनोटू विकास खंड के पलोहटा गांव में लगभग 50 किसानों के सामने खेतों में स्प्रेयिंग ड्रोन से धान की फसल में नैनो यूरिया का छिड़काव किया। केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद ने बताया कि ड्रोन तकनीक से एक एकड़ क्षेत्रफल में 10 लीटर स्प्रे से लगभग 10 मिनट में फसलों में छिड़काव किया जा सकता है। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य कृषि में ड्रोन तकनीक के प्रयोग के प्रति किसानों को जागरूक करना है।
रिपीट मिशन को लेकर भाजपा की तैयारी
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष गुरुवार को शिमला पहुंचे। संतोष ने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर फीडबैक लिया, जिस पर वह दिल्ली जाकर रिपोर्ट देंगे। शिमला में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप और राज्य संगठन महामंत्री पवन राणा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
गुरुवार को पीटरहॉफ शिमला में संतोष ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। इसमें 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अनाथ बच्चों की ऊना DC ने की मदद
हिमाचल के ऊना स्थित लोअर बढ़ेडा के 2 नाबालिग बच्चों को परिवार का अब ऋण चुकाने की चिंता नहीं सताएगी। जो कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हो गए थे। इन बच्चों ने कोरोना में अपनी माता को खोया और पिता का पहले ही इनके सिर पर साया उठ चुका था।माता-पिता को खोने के बाद परिवार पर एक कोऑपरेटिव सोसाइटी का लगभग डेढ़ लाख रुपए का ऋण था। राघव शर्मा ने कहा कि इस परिवार के मूल ऋण को माता श्री चिंतपूर्णी ट्रस्ट के माध्यम से अदा कर दिया गया है।
कांगड़ा में जल्द खुलेगा साइबर क्राइम ऑफिस
हिमाचल के कांगड़ा स्थित पालमपुर पुलिस स्टेशन में पुलिस सामदायिक योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान DIG सुमेधा द्विवेदी ने कहा कि साइबर क्राइम करने वालों का नेटवर्क कॉफी अधिक होता है। जो लोगों को लालच देते हैं। लोग इसमें अपनी जमा पूंजी को लूटा देते है। इस प्रकार के लालचों से लोगों को बचना चाहिए।
हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ में 10 सितंबर को प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना समारोह
हिमाचल के हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ में 10 सितंबर को प्रगतिशील हिमाचल-स्थापना के 75 वर्ष समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीएम जयराम ठाकुर बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करेंगे। समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर और राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।