January 9, 2025

हिमाचल की आज सुबह की खास खबरें , 08 सितंबर 2022, वीरवार

0

हिमाचल की आज सुबह की खास खबरें , 08 सितंबर 2022 ,वीरवार

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षाओं के 50,000 बच्चों को भी अब स्मार्ट वर्दी

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षा में पढ़ने वाले करीब 50,000 बच्चों को भी अब स्मार्ट वर्दी दी जाएगी। राज्य सचिवालय में प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। पहली से 12वीं कक्षा के आठ लाख विद्यार्थियों की वर्दी का डिजाइन बदलने और पूरी बाजू का स्वेटर भी देने को लेकर बैठक में चर्चा हुई।

टिकट बांटने के लिए परिवारवाद पर सख्त रहेगी भाजपा

हिमाचल प्रदेश में भाजपा परिवारवाद पर सख्त रहेगी, जबकि यह उम्र बढ़ने के मामले में रियायत दे सकती है। यह फैसला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया है। इस संबंध में बीते दिन हिमाचल भाजपा की चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक में भी चर्चा हुई है। ऐसे में परिवारवाद के खिलाफ कैंची चलने से प्रदेश के कई नेताओं के टिकट कट सकते हैं। इसी के साथ भाजपा ने राज्य में कांग्रेस के खिलाफ भी परिवारवाद को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है।

आईटीआई हमीरपुर में खाली रह गईं 70 फीसदी सीटें

तकनीकी शिक्षा को लेकर युवाओं में रुझान कम हो रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कम दाखिले इस ओर इशारा कर रहे हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में सत्र 2022-23 में 70 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इस बार 30 फीसदी सीटें ही भरी जा सकी हैं। हालांकि, खाली सीटों को भरने के लिए संस्थान प्रबंधन ने इस बार रविवार को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद संस्थान पहुंचकर दाखिले की प्रक्रिया जारी रखी।

मंडी में सीएम जयराम से मिलने पहुंचे अनिल शर्मा

कांग्रेस में घर वापसी की अटकलों के बीच भाजपा के सदर विधायक अनिल शर्मा ने बुधवार देर शाम करीब 20 मिनट तक मंडी के सर्किट हाउस में सीएम जयराम ठाकुर के साथ बंद कमरे में गुफ्तगू की। दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने के बाद सीएम से मुलाकात करने पहुंचे अनिल शर्मा ने क्या चर्चा की, इस बारे में स्पष्ट नहीं पाया है।

हमीरपुर की वंशिका परमार के सिर सजा मिस अर्थ इंडिया का खिताब

हिमाचल प्रदेश की बेटी वंशिका परमार ने मिस अर्थ इंडिया 2022 का प्रतिष्ठित ताज जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमीरपुर के टुन्नी की रहने वाली वंशिका ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल जेएलएन स्टेडियम, नई दिल्ली में हुआ। अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलीपिंस में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मरीजों की सुविधा के लिए 30 नई एंबुलेंस

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को ओकओवर से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 30 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इससे दूरदराज और कठिन भौगोलिक क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर, 2010 को राज्य में सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत यह राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा शुरू की गई थी।

अब अरुणाचल की यात्रा करेंगे तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा

तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा अब अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करेंगे। यात्रा की योजना का खुलासा खुद धर्मगुरु ने बुधवार को मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर में उनकी लंबी आयु के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में किया। अरुणाचल की यात्रा पर जाने पर चीन भड़क सकता है, क्योंकि चीन उनके अरुणाचल जाने पर एतराज जताता रहा है। गौर हो कि अभी हाल ही में दलाई लामा एक माह की लद्दाख यात्रा के बाद मैक्लोडगंज लौटे हैं।

आईटीआई हमीरपुर में खाली रह गईं 70 फीसदी सीटें

तकनीकी शिक्षा को लेकर युवाओं में रुझान कम हो रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कम दाखिले इस ओर इशारा कर रहे हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में सत्र 2022-23 में 70 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इस बार 30 फीसदी सीटें ही भरी जा सकी हैं। हालांकि, खाली सीटों को भरने के लिए संस्थान प्रबंधन ने इस बार रविवार को सार्वजनिक अवकाश के बावजूद संस्थान पहुंचकर दाखिले की प्रक्रिया जारी रखी। बावजूद संतोषजनक परिणाम सामने नहीं आए।

मंडी में गरजेंगे सीएम जयराम, भगवंत मान-सिसोदिया

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को मंडी के धर्मपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर गरजेंगे। करोड़ों की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में समारोह होगा। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी छोटी काशी मंडी में हुंकार भरेगी।

कुल्लू साइबर सेल ने लौटाए ढाई लाख

हिमाचल के कुल्लू पुलिस की साइबर सेल ने अगस्त महीने में साइबर ठगी के माध्यम से छात्रों द्वारा खातों से उड़ाए गए ढाई लाख रुपए वापस लौटाए हैं। SSP कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि साइबर सेल द्वारा अगस्त माह में 2,53000 रुपए की ठगी की राशि को लोगों को वापस दिया है।इस माह में साइबर सेल ने विभिन्न 7 शिकायतों में साइबर अपराधी द्वारा आम लोगों से ठगी की गई कुल 2,53000 रुपए की राशि को त्वरित कार्यवाही करते हुए असल मालिक को वापस कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *