January 9, 2025

हिमाचल की आज सायं की खास खबरें , 10 सितंबर 2022 , शनिवार

0

हिमाचल की आज सायं की खास खबरें , 10 सितंबर 2022 , शनिवार

आयुष विभाग में भर्ती होंगे 205 डॉक्टर, प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आयुष विभाग में 205 डॉक्टरों की भर्ती होगी। इनमें 105 पद कमीशन और 100 पद बैचवाइज भरे जाएंगे। सरकार ने बैचवाइज पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन दिनों दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द मेडिकल अफसरों के नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। प्रदेश में अधिकांश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट के हवाले हैं। ये पद भरने से डॉक्टरों की कमी दूर होगी।

PM मोदी को वापस देंगे उज्जवला योजना के सिलेंडर

हिमाचल के मंडी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाएं उज्जवला योजना के तहत मिले LPG सिलेंडर वापस करेगी। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने शनिवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि यूपीए-2 सरकार में जो सिलेंडर 500 रुपए का था, उसे 1150 रुपए का कर दिया गया है।

स्क्रीनिंग कमेटी ने टटोली नेताओं की नब्ज

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी टिकट आवंटन से पहले हिमाचल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर टिकट दावेदारों की नब्ज टटोल रही हैं। स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य उमंग सिंघार ने शनिवार को मंडी के 10 चुनाव क्षेत्र और धीरज गुजर ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के 8 चुनाव क्षेत्रों के टिकट दावेदारों व उनके समर्थकों से वन टू वन बैठकें की।
मंडी में उमंग सिंघार ने करसोग, सुंदरनगर, नाचन, सराज, दरंग, मंडी, जोगेंद्रनगर, बल्ह और सरकाघाट के टिकट दावेदारों से फीडबैक लिया।

धूमल बोले- भाजपा चुनावी मोड में

हिमाचल के हमीरपुर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में इसी महीने बिलासपुर के AIIMS का उद्घाटन करेंगे। एक ही महीने में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में दो-दो कार्यक्रम होना मुश्किल हैं।वह शनिवार को कोहली में एक निजी कार्यक्रम में जब पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कहा कि पार्टी पूर्णता चुनावी मोड में आ चुकी है। सभी जगह चुनावों के लिए तैयारी हो रही हैं।

57.74 ग्राम चिट्‌टा के साथ एक पकड़ा

हिमाचल की शिमला पुलिस ने HRTC की बस से 57.74 ग्राम चिट्टा के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को दिन के समय सोलन से शिमला आ रही HRTC की बस में एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।शिमला पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि आरोपी नशे का सामान लेकर शिमला रहा है।

हमीरपुर में अनुराग ठाकुर की अपील

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम आजादी के 75 साल यानी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और लोगों के सहयोग से नए युग का भारत बनेगा। आगे बढ़ने के लिए भारत को विभाजित नहीं बल्कि एकजुट होना चाहिए। पीएम मोदी के सशक्त, दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में भारत ने पिछले 8 वर्षों के दौरान विश्व पटल पर अपना पुराना गौरव और उच्च स्थान हासिल किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।

निशुल्क कोचिंग बीच में छोड़ी तो विद्यार्थी से पूरी फीस वसूलेगा सीयू

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की निशुल्क कोचिंग को अगर बिना अप्रूवल के छोड़ा तो सीयू प्रशासन अभ्यर्थी से कोचिंग का पूरा खर्च वसूलेगा। यूपीएससी की निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने से पहले अभ्यर्थियों को सीयू के पास एक शपथ पत्र भी देना होगा, जिसमें उन्हें कोर्स को बीच में न छोड़ने के लिए शपथ पत्र देना होगा। अगर 15 दिन तक अभ्यर्थी बिना किसी कारण के गैरहाजिर रहता है तो सीयू प्रशासन उस पर कार्रवाई अमल में लाएगा।

ढली डबललेन टनल के दोनों छोर आपस में मिले, 170 दिन तक चला खुदाई का कार्य

राजधानी के संजौली और ढली के बीच यातायात जाम खत्म करने के लिए बन रही डबल लेन टनल के दोनों छोर शुक्रवार को मिल गए। 170 दिन के भीतर करीब 150 मीटर लंबी इस टनल में खुदाई का काम पूरा किया गया है। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह रही कि टनल की खुदाई खास ऑस्ट्रियन तकनीक से की गई। खुदाई के दौरान टनल के भीतर न कोई भूस्खलन हुआ और न ही पहाड़ी पर बने मकानों को कोई आंच आई। टनल में संजौली और ढली दोनों छोर की ओर से खुदाई चल रही थी।

बैजनाथ महाकाल मंदिर में उमड़ा सैलाब

हिमाचल में कांगड़ा के बैजनाथ में भादो माह के अंतिम शनिवार में मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ पड़ा। छुट्‌टी का दिन होने के कारण दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर के कपाट सुबह 4:00 बजे ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए थे। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में बने सरोवर में स्नान कर शनि शिला और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने शनि शीला पर काले माश, कड़वा तेल, काले तिल, काले कपड़े सहित काली वस्तुओं को चढ़ाकर पूजा अर्चना की।

ड्रोन से दवाइयां पहुंचाने के लिए 3 जगह शॉटलिस्ट

हिमाचल में ड्रोन से दवाइयां पहुंचाने के लिए 3 जगहों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें मंडी का जंजैहली, गाढ़ागुशैणी और बाला चौकी एरिया शामिल है। जहां पर जल्द ड्रोन से दवाइयां पहुंचाई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को ड्रोन से दवाइयां पहुंचाने का काम शुरू करने को कह दिया है। आईटी विभाग ने भी अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर दी हैं और अगले 1 सप्ताह के भीतर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *