November 24, 2024

हिमाचल की आज सुबह की खास खबरें, 10 सितंबर 2022, शनिवार

0

हिमाचल की आज सुबह की खास खबरें, 10 सितंबर 2022, शनिवार

सितंबर अंत तक जारी होगी कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस इस माह के अंत तक प्रत्याशियों की पहली सूची कर देगी। कांग्रेस संगठन के बीच सियासी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन शिमला में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार ने जिला शिमला और किन्नौर से टिकट दावेदारों की नब्ज टटोली। दोपहर बाद उमंग सिंघार शिमला से मंडी के लिए रवाना हुए। मंडी जिला के दावेदारों के साथ बैठक की जाएगी।

ज्वालामुखी मंदिर के गर्भ गृह में नहीं ले जा सकेंगे नारियल

हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 26 सितंबर से चार अक्तूबर तक होने वाले शारदीय नवरात्र मेलों के दौरान मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा 50 होमगार्ड कर्मियों के कंधों पर होगा। तैयारियों को लेकर मंदिर न्यास की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को हुई।नवरात्रों के दौरान ढोल नगाड़ों, विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय शस्त्रों सहित भिक्षावृति पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर के गर्भ गृह में नारियल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा दिव्यांगों के दर्शनों के लिए व्हील चेयर का प्रावधान रहेगा।

नवजात शिशुओं के लिए बेबी किट में अन्य वस्तुएं शामिल करने को मंजूरी

अटल आशीर्वाद योजना के तहत नवजात शिशुओं को दी जाने वाली बेबी केयर किट में छह नई वस्तुएं शामिल करने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है। बेबी किट में थर्मामीटर, नेलकटर, बीब हेयर ब्रश, गाउन और माताओं के लिए छह पीस नैपकिन को जोड़ा गया है। वर्तमान में नवजात बेबी केयर किट में 12 वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अब स्वास्थ्य विभाग टेंडर आमंत्रित करने जा रहा है।

कैबिनेट बैठक में घोषित हो सकती है संशोधित वेतनमान के एरियर देने की तारीख

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 15 सितंबर को प्रस्तावित है। इसमें कर्मचारियों और पेंशनरों को संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की तारीख तय हो सकती है। सरकार ने एरियर देने के लिए 2500 करोड़ का ऋण लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संभावित है कि इसी माह लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर जारी हो जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में प्री प्राइमरी स्कूलों में 4,500 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है।

हिमाचल की जनता को 6 गारंटी दी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंडी के संस्कृति सदन में केजरीवाल की ओर से हिमाचल की जनता को 6 गारंटी दी हैं। जिसमें रोजगार गारंटी, व्यापारियों एवं पर्यटकों के लिए गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त गारंटी, पंचायत गारंटी, तीर्थ यात्रा गारंटी, बागवानों और किसानों के लिए गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के हर युवा को रोजगार दिया जाएगा। जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

हिमाचल में BJP सरकार रिपीट कर बदलेगी रिवाज : पवन काजल

कांगड़ा विधायक पवन काजल ने कहा पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के मिशन रिपीट को सफल बनाने में जुट जाएं। शुक्रवार को मटोर में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए विधायक पवन काजल ने कहा हिमाचल प्रदेश का चुनाव पूरे देश के लिए चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि यहां से ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा है।

छोटी काशी में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

अनंत चतुर्थी के मौके पर देशभर में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। देशभर में गणेश प्रतिमाओं को पूजा अर्चना के बाद नदियों व समुद्र में प्रवाहित किया गया। हिमाचल की छोटी काशी मंडी में भी अनंत चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गई। मंडी की सड़कों पर बप्पा की विदाई पर जनसैलाब उमड़ा।इस मौके पर जनपद के कई देवता देवी देवता भी मंडी शहर पहुंचे।

पंचायत भवन थिरोट का किया उद्घाटन

हिमाचल के जिला कुल्लू में तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि प्रदेश के विकास में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की अभिन्न भूमिका है। केंद्र सरकार के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यों के माध्यम से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं।शुक्रवार को उदयपुर मंडल के थिरोट में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन थिरोट का उद्घाटन करने के उपरान्त बोल रहे थे।

हिमाचल में भी अब रिवाज बदलेगा

प्रदेश के सबसे बड़े चौगान सुजानपुर में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक साथ प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के मंच पर पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की।उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी अब रिवाज बदलेगा। कांग्रेस 10 गारंटी जारी कर रही है जिस कांग्रेस की अपनी ही कोई गारंटी नहीं है वह जनता को क्या गारंटी दे सकती है।

मंडी में युवाओं में जोश भरेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार भाजपा के किसी मोर्चे की रैली को संबोधित करेंगे। पहली बार ऐसा होगा जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भारतीय युवा मोर्चा के मंच से देश व प्रदेश के नाम होगा। 24 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी के पड्डल मैदान में प्रदेश भर से आए भाजयुमो के एक लाख से अधिक युवाओं व अन्य लोगों को संबोधित करेंगे। पड्डल मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पांचवीं रैली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *