Site icon NewSuperBharat

अब सेरी मंच और इंदिरा मार्केट की छत पर सजेगी सब्जी मंडी

पुरानी सब्जी मंडी को नई सब्जी में स्थापित

मंडी / 30 मार्च / एन एस बी न्यूज़

मंडी शहर में अब सब्जीमंडी सेरी मंच और इंदिरा मार्केट की छत पर सजेगी । हर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोग यहां खरीददारी कर सकेंगे। यह व्यवस्था मंगलवार 31 मार्च से अगले आदेशों तक लागू रहेगी। गांधी चौक के पास स्थित सब्जी मंडी को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। जिलादंडाधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किए।

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सब्जीमंडी में दुकानें सटी हुई होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने में आ रही दिक्कतों के मद्देनजर इसे बंद करने के आदेश दिए गए हैं। लोगों की सुविधा के लिए सेरी मंच और इंदिरा मार्केट की छत पर सब्जी मंडी लगाने की व्यवस्था की गई है, ताकि खुली जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का ठीक तरीके से पालन किया जा सके।

उन्होंने लोगों से अनावश्यक खरीददारी से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया है।

Exit mobile version