Site icon NewSuperBharat

अब भ्रूण प्रत्यारोपन तकनीक से अच्छी नस्ल का तैयार होगा गौवंश

ऊना / 28 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राज्य पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक पालमपुर डॉ रवि प्रकाश की अध्यक्षता में पशु चिकित्सालय बंगाणा के प्रांगण में पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो के लिए गौवंश भ्रूण प्रत्यारोपन तकनीक को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ रवि ने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से उच्च अनुवांशिक गुणवत्ता के भारतीय नस्ल की गायों से पालमपुर की प्रयोगशाला के विशेषज्ञों द्वारा भ्रूण प्रत्यारोपन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि साहीवाल और रेड सिंधी जैसी प्रजाति की गायों में भू्रण प्रत्यारोपित किया जाएगा। इस तकनीक से पैदा होने वाले गौवंश अच्छी गुणवत्ता के होंगे और दूध उत्पादन भी अधिक मात्रा में होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार प्रत्यारोपन की तकनीक की किसानों को घर द्वार पर सुविधा प्रदान करके उन्हें और ज्यादा आत्म निर्भर बनाया जाएगा। 

डॉ रवि ने कहा कि पिछले चार वर्षांे में हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग बुलंदियों की ओर अग्रसर है। पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर के सहयोग से किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बल दिया जा रहा है। उंन्होने कहा कि उपमण्डल बंगाणा में प्रथम चरण पर बीस गौवंश पर यह तकनीक अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि  बाजार में भ्रूण प्रत्यारोपण का मूल्य 25 हजार के करीब है जबकि उपमण्डल बंगाणा में यह टीकाकरण निशुल्क होगा और किसानों को अच्छी और बढ़िया नस्ल के गौवंश के बच्चे पैदा करेगा चाहे किसी भी नस्ल के गौवंश हो।

लेकिन उक्त टीकाकरण होने पर साहीवाल जैसी अच्छी प्रजाति के बच्चे पैदा होंगे। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक जयसिंह सेन, उपमण्डल बंगाणा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतिन्द्र ठाकुर, डॉ राजेश कुमार जंगा, डॉ अभिनव सोनी, डॉ अभिनव राणा ने राज्य पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रवि प्रकाश का बंगाणा पहुंचने पर स्वागत किया।

 इस अवसर पर पशु पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं को विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस मौके पर पालमपुर पशुपालन विभाग की टीम में अधिकारी डॉ अतुल पूरी, डॉ अमित सेन, चीफ फार्मासिस्ट शंकर सिंह, फार्मासिस्ट तिलक राणा, अजय शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version