Site icon NewSuperBharat

जोनल अस्पताल नहीं रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है नूरपुर अस्पताल : अजय महाजन

कांग्रेस सरकार के समय करोड़ो के उपकरण खरीदे गए थे परन्तु भाजपा सरकार के समय में दो साल से एक ईंट तक नहीं लगी !    

नूरपुर,1दिसंबर(पंकज )

रविवार को नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस बार्ता में सरकार को आड़े हाथो लेते हुए सरकार पर आरोप लगाया की सरकार ने नूरपुर अस्पताल को जोनल नहीं बल्कि रेफरल अस्पताल बना कर रख दिया है जबकि स्वर्गीय सत महाजन के समय ये अस्पताल एक मिसाल हुआ करता था

नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने प्रदेश सरकार पर नूरपुर अस्पताल की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने अस्पताल को 200 विस्तर का दर्जा तो दे दिया लेकिन स्टाफ और इंफ्रास्टक्चर देना भूल गयी। महाजन ने कहा कि भाजपा शासन काल में नूरपुर अस्पताल की हालत बदतर हो चुकी है तथा उक्त अस्पताल रेफरल अस्पताल बन चुका है। नूरपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 2 साल पहले नूरपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर अस्पताल को 200 विस्तर करने की घोषणा की थी तथा 22 चिकित्सकों के पद भरने की नोटिफिकेशन की थी लेकिन आज यह हालत है कि नूरपुर अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या घट कर 14 रह गयी है और न ही कोई 200 विस्तर अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया गया। महाजन ने कहा कि यह घोषणा साफ तौर पर नूरपुर की जनता से एक भद्दा मजाक है !महाजन ने कहा कि काँग्रेस शासन काल में नूरुर के 100 विस्तर अस्पताल में 18 चिकित्सक तैनात थे जबकि भाजपा के काल में 200 विस्तर अस्पताल में 14 चिकित्सक रह गए। महाजन ने कहा कि नूरपुर अस्पताल उपमंडल का बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां अन्य विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ो मरीज इलाज के लिए आते है लेकिन चिकित्सको की संख्या कम होने के कारण उक्त अस्पताल रेफरल अस्पताल बन कर रह गया है। महाजन ने कहा कि काँग्रेस शासन काल में मातृ शिशु अस्पताल का भी शिलान्यास किया गया था लेकिन 2 साल तक सरकार द्वारा उक्त अस्पताल का निर्माण भी शुरू नही करवाया गया। पूर्व विधायक ने सरकार से मांग की है कि या तो अस्पताल में 200 विस्तर का स्टाफ मुहैया करवाए या अस्पताल की पुरानी अधिसूचना लागू कर 18 चिकित्सक उपलब्ध करवा दिए जाये !उन्होंने कहा की कांग्रेस कार्यकाल में करोड़ो रूपये के उपकरण खरीदे गए थे परन्तु वर्तमान सरकार ने बीते दो सालो से एक ईंट तक नहीं लगाई है !इस मौक़े पर पूर्व विधायक अजय महाजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे !                                                                            

फोटो केप्शन – प्रेस बार्ता के दौरान उपस्थित पूर्व विधायक अजय महाजन व अन्य कार्यकर्त्ता  !

Exit mobile version