अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने पार्किंग स्थल पर भवन का किया विरोध
कुल्लू / 18 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई ने कुल्लू के मिनी सचिवालय भवन के साथ ही पार्किंग स्थल में एक और भवन के निर्माण के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है।
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दिले राम ठाकुर ने कहा कि अगर इस भवन का निर्माण होता है तो इससे करोड़ों रुपये की लागत वाले मिनी सचिवालय भवन का फ्रंट पूरी तरह खत्म हो जाएगा और इसके आस-पास गाड़ियों के लिए पार्किंग की जगह भी नहीं बचेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी अवगत करवाया गया था और माननीय मुख्यमंत्री ने कर्मचारी महासंघ की मांग को मानने का आश्वासन दिया था।
दिले राम ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस को अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा जिले भर से सैकड़ों लोग मिनी सचिवालय में आते हैं। सरकारी वाहनों के अलावा अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सरकारी काम से कुल्लू आने वाले आम लोगों की गाड़ियां भी इसी पार्किंग स्थल में ही खड़ी होती हैं। इसी जगह पर नया भवन से अधिकारियों-कर्मचारियों तथा आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए नए भवन के प्रस्ताव को तुरंत प्रभाव से रद कर देना चाहिए तथा इसके निर्माण के लिए दूसरी वैकल्पिक जगह ढंूढी जानी चाहिए। दिले राम ठाकुर ने कहा कि अगर नए भवन के प्रस्ताव को रद नहीं किया गया तो इन परिस्थितियों में महासंघ का प्रतिनिधिमंडल पुनः माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठाएगा।