Site icon NewSuperBharat

नेशनल यूनिटी अवार्ड के लिए नामांकन 31 जुलाई तक – राघव शर्मा

ऊना / 4 जुलाई / न्यू सुपर भारत

नेशनल यूनिटी अवार्ड 2022 के लिए नामांकन गृह मंत्रालय के पोर्टल ूूूण्ंूंतकेण्हवअण्पद पर 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं। नेशनल यूनिटी अवार्ड का नामांकन भरने का सम्पूर्ण विवरण गृह मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि भारत की एकता और अखंडता में सराहनीय योगदान देने वाले नागरिकों के लिए 31 अक्तूबर, राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर पुरस्कृत किए जाने वाले नागरिकों की घोषण की जाएगी।

 राघव शर्मा ने बताया कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार भारत की एकता और अखंडता में योगदान देने के क्षेत्र में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने व मजबूत तथा अखण्ड भारत के मूल्य को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित करना। उन्होंने बताया कि बिना किसी भेद के भारत के सभी धर्म, मूलवंश, जाति, स्थान या जन्म, आयु व व्यवसाय तथा कोई भी संस्था इस पुरस्कार के लिए पात्र हैं।

Exit mobile version