ऊना / 21 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों के भवनों के नाम में पाई गई त्रुटियों व पाठशाओं का दर्जा बढ़ने पर उनके नामकरण में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरोली विस के तहत मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में संशोधन करते हुए पूबोवाल-2 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुबोवाल (विज्ञान भवन), ललहड़ी-3 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला (केंद्रीय) ललहड़ी (पूर्वी पक्ष), ललहड़ी-4 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला (केंद्रीय) ललहड़ी (उत्तरी पक्ष) व बीटन -1 के मतदान केंद्र के भवन के नामकरण में संशोधन करते हुए राजकीय प्राथमिक पाठशाला (केंद्रीय), बीटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि ऊना विस के तहत मतदान केंद्र ऊना-12 को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला, ऊना माॅडल (उत्तरी पक्ष), ऊना-13 को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला, ऊना माॅडल (दक्षिणी पक्ष), बसोली-1 को राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला, बसोली (पूर्वी पक्ष), संतोषगढ़ -4 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) संतोखगढ़ (दक्षिणी पक्ष), संतोखगढ़-5 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), संतोखगढ़ (उत्तरी पक्ष) नया भवन व संतोखगढ़-6 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या), संतोखगढ़ (दक्षिणी पक्ष) नया भवन किया गया है।
इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र 8 घलूं को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पिपलू, 32- नंगल सलांगड़ी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, नंगल सलांगडी, 68-लमलैहड़ी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, खड्ड मसियाणी, 96-जरोला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जटेहड़ी व 113-बुधान-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान किया गया है।