एनीमिया मुक्त भारत अभियान के बारे नोडल अध्यापकों को किया जागरूक
सोलन / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत
ज़िला सोलन के कण्डाघाट उपमण्डल के स्वास्थ्य खण्ड सानरी द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत खण्ड के सभी नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्पना कौशल ने की।
इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने एनीमिया के कारणों व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्कूलों में 6-10 आयु वर्ग के बच्चों को गुलाबी गोली व 10-19 आयु वर्ग के बच्चों को नीली गोली साप्ताहिक दी जाती है।
उन्होंने निजी स्वच्छता व पर्यावरण स्वच्छता पर भी उपस्थित अध्यापकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जयंत शर्मा, स्वास्थ्य शिक्षक अशवनी शर्मा, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मोहित कश्यप सहित नोडल अध्यापक उपस्थित थे।