Site icon NewSuperBharat

जिला ऊना में नहीं कोरोना का कोई मामला *** बस सावधानी बरतेंः सीएमओ

ऊना / 5 मार्च / एन एस बी न्यूज़

कोरोना वायरस से घरबाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपनी जीवनचर्या में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमण कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि ऊना में अभी तक कोरोना को कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर वायरस पर एडवाइजरी जारी की गई है। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करना चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं। खांसते हुए या फिर छींक मारते हुए नाक व मुंह को रूमाल या कोहनी से ढकें और जिस व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, उससे उचित दूरी बना कर रखें। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी 2020 के बाद 12 देशों चीन, जापान, हांगकांग, सिंगापुर, ईरान, थाइलैंड, साउथ कोरिया, मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, इटली व नेपाल से आने वाले यात्रियों एवं उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों में इस रोग की आशंका हो सकती है। 

स्कूलों को भी एडवाइजरी जारी

सीएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। स्कूली बच्चों को बड़ी संख्या में एक स्थान पर इक्टठा न करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा होटलों में भी कोरोना वायरस पर जागरूकता के पोस्टर लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में अगर खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत टोल फ्री नंबर 104 पर या फिर नेशनल कॉल सेंटर के नंबर 011-23978046 पर कॉल करें।

स्वास्थ्य विभाग ने किए पुख्ता इंतजाम

डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस पर सावधानी बरतते हुए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें फिलहाल तीन बिस्तर लगाए गए हैं और आवश्यकता अनुसार इन्हें बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा जिला के सभी बीएमओ व आशा कार्यकर्ताओं को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

Exit mobile version