Site icon NewSuperBharat

नितिन गडकरी ने कुटलैहड़ में भरी चुनावी हुंकार

ऊना / 29 मई / राजन चब्बा ///

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के टक्का में जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और कुटलैहड़ विधानसभा सीट भाजपा से प्रत्याशीदेवेंद्र कुमार भुट्टो के पक्ष में प्रचार किया। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के टक्का में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा की देश की जनता ने कांग्रेस को 60 साल सरकार चलाने का मौका दिया। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया परंतु गरीबी दूर नहीं हुई। इस दौरान नितिन गडकरी ने अटल बिहारी वाजपेई का एक किस्सा भी सुनाया।

नितिन गडकरी ने कहा कि उन्हें याद है की जब वह साल 1995 से 2000 में महाराष्ट्र में मंत्री थे और उसे दौरान अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें दिल्ली बुलाकर आदेश दिया था की शहर में तो काम किया है पर गांव को जोड़ने वाली योजना भी तैयार की जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में एक कमेटी तैयार हुई थी जिसने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को 15 दिन में रिपोर्ट सौंपी थी और उस योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना था। नितिन गडकरी ने कहा कि अगर गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किसी ने किया है तो वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया है। नितिन गडकरी ने इस दौरान भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया और कहा कि कांग्रेस ने जो 60 साल में नहीं किया, भाजपा ने महज 10 सालों में करके दिखाया।

नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा हिमाचल प्रदेश में 28 रोपवे बनाए जा रहे हैं। बिजली महादेव रोपवे को मंजूरी दे दी गई है और इसका काम चुनाव के बाद शुरू होगा।

Exit mobile version