Site icon NewSuperBharat

अखिल भारत हिन्दू महासभा पधादिकारी निशा कटोच ने बीरबार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के बाहर मांगों को लेकर किया अमरणशन शुरू

धर्मशाला / विक्रम । धर्मशाला पुरानी पेंशन योजना बहाली ब अन्य मांगों के समर्थन में अखिल भारत हिन्दू महासभा पधादिकारी निशा कटोच ने बीरबार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला के बाहर अमरणशन शुरू कर दिया है। निशा कटोच की स्वास्थ्य जाँच का जिम्मा। डाक्टरो की दो सदस्यों बाली टीम को सोपा गया है।उस दो सदस्यों बाली टीम में डॉ, कविता ठाकुर ओर बरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जोनल अस्पताल को सौपा गया है।डॉ कविता ठाकुर ने निशा कटोच का रूटीन स्वास्थ्य चेकअप किया। स्वास्थय चेकअप में निशा कटोच स्वस्थ पाई गई।निशा कटोच की स्वास्थ्य जांच का निर्देश ज़िलाधीश कागड़ा द्वारा दिया गया है।ज़िलाधीश राकेश प्रजापति ने कहा कि अमरणशन पर बैठी महिला के स्वास्थ्य की जांच समय समय पर की जा रही है। अमरणशन पर बैठी निशा कटोच ने कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नही मानती है। तब तक अमरणशन जारी रहेगा। तीन दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ब प्रशासन का कोई भी नुमाईंदा अमरणशन स्थल पर बात चीत करने नही आया।निशा कटोच ने कहा कि उन्हे कर्मचारियों ओर समाजिक सगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Exit mobile version