Site icon NewSuperBharat

निर्वासित तिब्बत सरकार ने मनाया अपना 59 वां डेमोक्रेसी डे

निर्वासित तिब्बत सरकार ने मनाया अपना 59 वां डेमोक्रेसी डे

धर्मशाला, 02 सितम्बर: मैक्लोड़गंज के मुख्य बौद्ध मठ (दलाईलामा टेंपल) में आज निर्वासित तिब्बत सरकार द्वारा अपना 59 वां डेमोक्रेसी डे धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री, श्रीमती सरवीण चौधरी ने की। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि तिब्बतियों का एक मजबूत लोकतंत्र है और धर्मगुरू दलाईलामा द्वारा इसे और मजबूत करने के लिए कदम उठाए गए हैं, निर्वासित तिब्बतियों को भी इस ओर प्रेरित किया है। निर्वासित तिब्बती तिब्बत की आजादी के लिए अंहिसा के मार्ग पर चल कर अपने आंदोलन को आगे बढ़ाए हुए हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का भी सहयोग उन्हें मिला है।
  उन्होंने आशा व्यक्त की एक दिन तिब्बतियों का यह आंदोलन सार्थक होगा और उन्हें निर्वासन के जीवन के मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर विभिन्न तिब्बती संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए
  श्रीमती सरवीण ने इस अवसर पर सिक्योंग स्कालरशिप अवार्ड से छात्रों को नवाजा तथा डिप्टी सिक्योंग द्वारा सीटीए में 25 वर्ष से कार्यरत कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।  
  इससे पूर्व संसद के अध्यक्ष पेमा जुगंने ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा केंद्रीय तिब्बती प्रशासन की गतिविधियों की जानकारी दी।
  इस अवसर पर तिब्बत निर्वासित सरकार के वित्त मंत्री कर्मा येशी, सुरक्षा मंत्री फाग्पा छेरंग, न्यायाधीश करग्यु देडंुप, धर्म एवं सस्कृति मंत्री कर्मा ग्येलेक उपस्थित थे।

Exit mobile version