वीआरसी भवन हरोली में निष्ठा के अंतर्गत चल रही पहले बैच की पांच दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न ।
हरोली / 14 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़ हरोली ब्लॉक के वीआरसी भवन में निष्ठा के अंतर्गत चल रही पहले बैच की पांच दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। पहले बैच की कार्यशाला के अंतिम दिन निष्ठा ट्रेनिंग के कॉर्डिनेटर हरीश साहनी ने पहुंचकर उपस्थित अद्यापको को निष्ठा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
पहले बैच की इस कार्यशाला में हरोली ब्लॉक के करीब 150 अद्यापको ने हिस्सा लेकर इस कार्यशाला में शिक्षा की गुणवत्ता को ऊपर उठाने को लेकर कई प्रकार की बारीकियां सीखी।
कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन संदीप जोशी,राजेश कुमार,अमन कुमार,वरिंदर कुमार ,योगेश कुमार व योगराज आदि ने उपस्थित अध्यापको को निष्ठा के बारे में इन पांच दिनों में काफी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई।
वीआरसी नंद किशोर व वीआरसी विजय कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला को तीन भागों में बांट कर विभिन्न श्रेणियों के तहत 150 अद्यापको का प्रशिक्षण 10 दिसम्बर से 14 दिसंबर तक शुरू किया गया। जबकि द्वितीय चरण की ट्रेनिंग 15 दिसम्बर से 19 दिसंबर व तृतीय चरण की निष्ठा के अंतर्गत ट्रेनिंग 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि निष्ठा के तहत चल रही कार्यशाला में मानव संसाधन विकास मंत्रालय व एनसीईआरटी के सहयोग से पूरे भारत वर्ष में 42 लाख प्राम्भिक अद्यापको को एक ही जैसे मॉड्यूल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत जिला ऊना के हरोली ब्लॉक में लगभग 450 प्रारम्भिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षण के अन्तर्गत पाठ्यक्रम , विद्यालय आधारित आकलन,विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण,शिक्षण अधिगम और आकलन में आई सी टी (सूचना एवं प्रौद्यगिकी)का समाकलन, लरनिंग आउटकम ,भाषा शिक्षण शास्त्र,गणित, पर्यावरण,विद्यालयीय शिक्षा में नई पहलें आदि विषयों पर बात की गई।
इस मौके पर अद्यापको में जगदीश राम,गौतम राम सैनी,भूपिंदर सिंह,दिलदार सिंह,प्रवेश कुमार,पूर्ण कंग,अनिल कुमार,अश्वनी कुमार,सुरेश सैनी,अश्वनी सैनी,सतिन्द्र कौशल,मोती लाल,गुरदीप कुमार,अरविंद भारद्वाज, मीनाक्षी राणा,चंपा देवी,सुनीता सैनी सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
फ़ोटो : हरोली ब्लॉक के वीआरसी भवन में निष्ठा के प्रथम बैच के तहत कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित अध्यापक