Site icon NewSuperBharat

निहारी से बरठीं सपंर्क सडक मार्ग की जगह जगह उखडी बजरी ।

सडक में पडे  गडडे का दे रहे हादसों को न्योता। 

गुणवता के नाम पर गडबडझाला। 

सडक में अपग्रेडेशन के नाम पर भारी खामियां।

बरठीं / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

               
2 माह पूर्व तीन दिन बंद रखने के बावजूद भी निहारी से बरठीं संपर्क सडक मार्ग पर बद्धाघाटव कल्लर मोड के पास पड चुके गडड्े जहां वाहन चालकों  के लिए हादसों का सवब बन चुके हैं वहींसडक पर से गुजरने वाले सैंकडों लोगों ने  विभागीय व ठेकेदार की घटिया एवं गुणवतारहित कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है।निहारी संपर्क मार्ग पर अपग्रेडेशन कार्य के तीन वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाने से जहां लोगों को भारी मशक्कतों का सामना करना पड रहा है वहीं 3 वर्षों से अपग्रेडेशन के नाम पर चल रहा यह कार्य पूर्ण आहुती की ओर नहीं जा पा रहा है।

 बडी मुस्किल से रो-रोकर कहीं कार्य पूरा हुआ ही था तो अब इसका उखडना शुरू हो गयाहै। जबकि 2 माह पूर्व शेष बचे हुए स्पैन को बद्धाघाट व कल्लर मोड के पास पूरा किया ही था कि  अब उसका उखडकर गडडों में तबदील होना शुरू हो गया है। तथागडडों में से वाहन को बचते बचाते निकालना हादसों को न्योता देने से कम नहीं है।कई वाहन यहां हादसों का शिकार भी हो चुके हैं।

 उल्लेखनीय है कि इस कार्य को 20 दिसम्बर 2017 को शुरू करके 20 जून 2019को पूर्ण होना था। दिखाने को तो यह कार्य अपने अंतिम स्वरूप तकपहुंच चुका है लेकिन गुणवता के नाम पर न के बराबर है। लोगों में सुरेश पन्याली, अनिल कुमार, विशाल ठाकुर, दिनेश कुमार भुटटो, राजेश कुमार, रूपलाल, कुमंत राज, राकेश भारद्वाज, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार के साथ अन्य दर्जनों लोगों नेकडे शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा लगता है कि विभाग भी ठेकेदार के मनमाने रवैये के कारणबेवस हो चुका है नहीं तो क्या मजाल कि महज 10 किलोमीटर का स्पैन भी गुणवता के नामपर खरा न उतरे। 

उन्होंने बताया कि और तो और जो कार्य इस सडक पर हुआ भी है वह भी गुणवता के नाम पर शून्य के बराबर है। बरठीं से कल्लर मोड की ओर सडक पर तारकोल डालने के चौथे दिन ही सडक गडडों में तबदील हो चुकी है । जोकि विभागीयकार्य प्रणाली पर किसी सवालिया निशान से कम नहीं है।लोगों ने मांग करते हुए बताया कि गड्डों  में बदलती जा रही सडक की सुध ली जाएतथा सडक अपग्रेडेशन की परिभाषा को भी सही ढंग से परिर्भाषत किया जाए।उधर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शशी कांत ने बताया कि संबधित ठेकेदार को अधूरे पडे इस सडक कार्य को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए जाएंगे।

Exit mobile version