NH – 5 चार दिन से बंद
किन्नौर / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
किन्नौर जिले के निगुलसरी में पिछले चार दिनों से ऊपरी पहाड़ी के दरकने के कारण नेशनल हाईवे-5 (एनएच-5) पूरी तरह से बंद हो गया है। बड़े पत्थरों के गिरने और लगातार भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है, जिससे हजारों लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस मार्ग पर यात्रा जानलेवा साबित हो रही है, विशेषकर जिला किन्नौर, काजा-स्पीति, शिमला, रामपुर और ज्यूरी की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए।
पहाड़ी दरकने की समस्या
26 अगस्त की शाम को नेशनल हाईवे-5 पर फिर से पहाड़ी दरकने का सिलसिला शुरू हो गया। भारी भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई। प्रशासन ने मार्ग को बहाल करने के प्रयास शुरू किए, लेकिन देर शाम तक भूस्खलन का सिलसिला जारी रहा, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई।
सड़क खोलने में परेशानी
शुक्रवार को प्राधिकरण ने सुबह पांच बजे से एनएच को बहाल करने का प्रयास शुरू किया, लेकिन पहाड़ी से लगातार छोटे-छोटे पत्थरों का गिरना जारी रहा। एनएच एक्सईएन केएल सुमन ने बताया कि बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क खोलने में कठिनाई हो रही है। अगर आज पत्थर गिरना रुक गया, तो मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।