January 21, 2025

NH 03 : लगातार 22 घंटे की कारगुज़ारी के बाद खत्म हुई बारी की चढ़ाई लेकिन कीचड़ ने दिक्कत बढ़ाई 

0

हमीरपुर / 20 जनवरी / रजनीश शर्मा /

आखिर हमीरपुर से मंडी बन रहे नेशनल हाइवे पर मुसीबत बनी बारी की चढ़ाई समाप्त हो गई है। करीब अढ़ाई वर्ष से शुरू हुए निर्माण कार्य के बाद रविवार रात्रि को नई बनी लेन से ट्रैफिक खोल दिया गया। 

आपको बता दें कि हमीरपुर से मंडी वाया आवाहदेवी , सरकाघाट , धर्मपुर नेशनल हाईवे नंबर तीन पर बारी की चढ़ाई एक अहम चुनौती बनी हुई थी। तंग सड़क , चढ़ाई और तीखे मोड के चलते यहां कई एक्सीडेंट हो चुके हैं।  लगातार यहां जाम की स्थिति बनी हुई थी। निर्माण कंपनी को करीब तीन सौ मीटर के इस स्ट्रेच को शीघ्र खोलने का दबाव बना हुआ था। निर्माण कंपनी के मालिक के आने के बाद इस टारगेट को निश्चित समय पर पूरा किया गया। 

निर्माण कंपनी ने  रविवार सुबह कार्य आरंभ किया  और 22 घंटे की लगातार कार्यवाही के बाद बारी की चढ़ाई को समाप्त कर नई सड़क लेन खोल दी ।  ग्रामीणों हंस राज , जयराज , देश राज , दलजीत, हरबंस, सुरजीत, बलवंत सिंह, रघुबीर सिंह ने कहा है कि निर्माण  कंपनी अगर पिछले दो साल से इसी गति से काम करती तो लोगों को इतनी परेशानी का सामना न करना पड़ता। उन्होंने दरकोटी मोड़ से बारी मंदिर तक नेशनल हाइवे को इसी गति से तैयार कर पक्का करने की मांग की है।कीचड़ ने दिक्कत बढ़ाई वहीं दूसरी ओर बारी सोसाइटी चौक पर पेयजल की टूटी पाइपों से कीचड़ ही कीचड़ बिखरा हुआ है। लोगों को यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। दोपहिया वाहन यहां फंस रहे हैं। कीचड़ आवासीय क्षेत्र तक पहुंच गया है। इसी रास्ते सरकारी और निजी स्कूल के विद्यार्थी और राशन डिपो में लोगों का आना जाना रहता है जिन्हें मुश्किलों का सामना करना  पड़ रहा है।

तेज गति से हो रहा काम : श्रीकांत

इस बारे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर श्री कांत ने बताया कि नेशनल हाइवे निर्माण में अब तेजी से काम हो रहा हैं। जल्दी ही लोगों की सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *