नंगल,12 अक्तूबर ( एन एस बी न्यूज़): समाज सेवी संस्था अर्पण द्वारा सोसवा पंजाब के सहयोग से चलाए जा रहे नि:शुल्क सिलाई,कढ़ाई सेंटर से कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं व लड़कियों को आज प्रमाण पत्र के साथ साथ एक एक सिलाई मशीन नि:शुल्क भेंट की गई।इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर जिला प्रोग्राम अधिकारी एवं बाल विकास अधिकारी मैडम अमृता सिंह पधारी थी। इस कार्यक्रम का आगाज अर्पण की और से रीतिका ने आए हुए आतिथियों का स्वागत कर किया जबकि शिवानी ने अर्पण द्वारा किए जा रहे समाजसेवी कार्यों विशेष तौर पर महिलाओं व बच्चों के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर सेंटर से सिलाई कढ़ाई का कोर्स पूरा करने वाली दीक्षा व पूनम इत्यादि छात्राओं ने सिलाई सेंटर में गजारे हर पल का सभी अतिथियों से सांझा किया।इस मौके पर कोर्स पूरा करने वाली छात्राओं द्वारा बनाए गए कपड़े व अन्य समान की लगाई की प्रदर्शनी को भी मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों ने निहारा। इस मौके पर गुरू रविदास धार्मिक सभा के सचिव दौलत राम व डा.भीमराव अम्बेदकर सोसायटी के अध्यक्ष चनन सिंह ने सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रोजैक्टरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर अर्पण के डायरेक्टर कुलदीप चंद ने कहा कि अर्पण द्वारा लडकियों व महिलाओं को कटिंग,सिलाई व कढ़ाई का कोर्स नि:शुल्क करवा आत्म निर्भर बनाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है और आज तक सैंकड़ों महिलाएं व लड़किया यहां से कोर्स पूरा कर अपने परिवार को अर्थिक तौर पर और मजूबत कर रही है। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पधारी मैडम अमृता सिंह ने कहा कि आज के इस दौर में लडक़े/लडक़ी में कोई फर्क नही रहा,क्यों कि लडक़ों की तरह ही लड़किया भी हर विभाग में लडक़ों के साथ कंधे से कंधा मिला कर देश की प्रगति में पूर्ण सहयोग दे रही है।उन्होने लड़कियों को नशे,अनपढ़ता,लड़कियों से हो रहे भेदभाव व अन्य समाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक जुट होने का अह्वान किया।इस मौके पर बाल विकास प्रोजैक्ट अधिकारी गुरसिमरन,गुरप्रीत सिंह,रशीद मोहम्मद,रीना,रजनी,लक्ष्मी,मंजू,प्रिंयका,राधा,कोमल,रजनी,अलका,शवनम,,सुनीता,रीनू,सीमा,कंचन,अनीता,प्रीती,रीतू व काजल इत्यादि भी उपस्थित थी।फोटो-१२ एनजीएल०१-कोर्स पूरा करने वाली लड़कियों को प्रमाण पत्र व सिलाई मशीने वितरित करने का दृश्य