एन.एफ.एल. नंगल इकाई ने वन महोत्सव दिवस मनाया
नया नंगल / 01 जुलाई / राजन चब्बा
एन.एफ.एल, नंगल इकाई द्वारा गुरूवार को प्रकृति और मनुष्य जीवन में संतुलन बनाये रखने के मकसद से वन महोत्स्तव दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत नंगल इकाई प्रमुख श्री राकेश कुमार मड़कन, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, श्री एस. के श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), उच्च अधिकारियों, मान्यता प्राप्त यूनियन, एफ.औ.ए, एस.सी/एस.टी यूनियन के प्रतिनिधियों, एच. आर विभाग के अधिकारियों तथा जनपद विभाग के कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों अनुसार Social Distancing की पालना करते हुए एवं मास्क लगा कर Township Area में बोहड़, सुखचेन, नीम, अर्जुन तथा जामुन प्रजाति के 100 वृक्षों का रोपण किया
यहाँ ये बताना आवश्यक है कि नंगल इकाई द्वारा गत माह 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर यह शपथ ली गई थी कि आने वाले वर्षा-ऋतु में नंगल इकाई द्वारा 2500 पौधों को लगाया जायेगा. गुरूवार का यह कार्यक्रम इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत वन महोतव के अवसर पर Township Area में 100 वृक्षों को रोपण किया गया. इन पौधों की विशेषता यह है कि ये सभी पौधे ऑक्सीजन जनरेट करते है.
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार मड़कन, महाप्रबंधक प्रभारी ने कहा कि वृक्ष जहां एक और मिट्टी गिरावट संरक्षण में मदद करते है वहीँ ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और प्रदूषण को कम करने के लिए भी बहुत लाभदायक हैं ý उन्होंने कहा कि वन महोत्सव हमें प्रकृति से जोड़ता है । वृक्षों के बदौलत ही हमारी धरती हरी-भरी है । वन, उपवन, बाग-बगीचे पृथ्वी पर जीवन और सौंदर्य के साकार रूप हैं । उन्होंने कहा कि हमें हर एक खास मौके पर कम से कम एक पौधा आवश्य लगाना चिहिए
इस अवसर पर श्री राकेश कुमार मड़कन, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, श्री एस.के श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एम.एन गोयल, उप महाप्रबंधक (एम.सी एंड प्रोजेक्ट), श्रीमती गुरिंदरजीत कौर, उप महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री डी.एस तोमर, मुख्य प्रबंधक (म.स), श्री राकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), श्री अनुज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक (वित एवं लेखा), श्री जोंसन ओरम, मुख्य प्रबंधक (विधुत), श्री अनिल राजोरे, मुख्य प्रबंधक (उपकरण), श्री ऋषि कान्त वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (म.स), श्री कुलदीप सिंह, प्रधान मान्यता प्राप्त यूनियन, श्री सुरिंदर कुमार, महा सचिव, मान्यता प्राप्त यूनियन, श्री बलबीर सिंह सैनी, प्रधान आफिसर्स एस्सोसीएशन एवं श्री बलबीर सिंह, महा सचिव एस.सी/एस.टी एस्सोसीएशन, के इलावा, जज कुमार, जोगिन्दर सिंह, अजीत कुमार, हरमिंदर सिंह, अंकुर शर्मा, श्री विपिन कुमार, एवम अन्य अधिकारी उपस्थित थे I