Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में इन दो दिनों के लिए बारिश की चेतावनी, जानें अपडेट…..

शिमला / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

ज्यादातर इलाकों में बारिश होगी. प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह हल्की बारिश हुई है। 8 से 15 जुलाई तक नॉर्मल से 84 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इस अवधि में सामान्य बारिश 58.9 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार 9.4 मिलीमीटर बारिश हुई. इस अवधि के दौरान शिमला, बिलासपुर, ऊना और लाहौल स्पीति जिलों में सबसे कम बारिश हुई।

पूरे मानसून सीजन यानि 15 जुलाई तक नॉर्मल से 37 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। इस अवधि में 211.5 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 133.1 मिलीमीटर ही बादल बरसे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 17-18 जुलाई को अच्छी बारिश की संभावना है, लेकिन 19-20 जुलाई को मानसून फिर कमजोर हो जाएगा. 21 जुलाई को फिर से इसके दोबारा एक्टिव होने की संभावना है।

Exit mobile version