सिरमौर जिले में मतदान केंद्रों की प्रारूप सूचियां तैयार
नाहन / 02 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में सिरमौर जिले के अंतर्गत सभी पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पच्छाद, नाहन, श्री रेणुकाजी, पांवटा-साहिब व शिलाई जो कि शिमला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे समाविष्ट हैं, के मतदान केन्द्रांे के प्रारूप सूचियां अवलोकन के लिए तैयार कर ली गई हैं।उन्होंने कहा कि इन प्रारूप सूचियों की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर स्थित नाहन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप-मंडलाधिकारी (ना.) पच्छाद स्थित सराहां, नाहन, संगडाह, पांवटा साहिब, शिलाई व जिला के समस्त तहसील/उप-तहसील कार्यालयों में 2 सितम्बर से 8 सितम्बर, 2023 तक जन साधारण के लिए निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपर्युक्त प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की सूचियों की स्थापना व समायोजन के संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति अथवा सुझाव हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी या संबन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप-मंडलाधिकारी नागरिक) पच्छाद स्थित सराहां, नाहन, संगडाह, पांवटा साहिब, शिलाई कार्यालय में आगामी 8 सितम्बर 2023 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं।सुमित खिमटा ने बताया कि जनता से प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निपटान जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर कार्यालय द्वारा आगामी 13 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा।