December 24, 2024

नरेटी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मेधावी बच्चों को किसा सम्मानित

0

शाहपुर / 21 जनवरी  / न्यू सुपर भारत

राज्य में श्रीनिवास रामानुज योजना के तहत 10540 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जा रहे हैं ताकि मेधावी विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। यह विधायक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को राजकीय कन्या उच्च पाठशाला नरेटी के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।   उन्होंने कहा कि विभिन्न विद्यालयों में 300  स्मार्ट क्लास रूम तथा 60 वर्चुअल क्लास रूम निर्मित किए जाएंगे तथा सौ से अधिक स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है इससे पहले विधायक केवल सिंह पठानिया ने रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा नेरटी में आयोजित फ्री मेडिकल कैम्प  का शुभारंभ भी किया।

अपने संबोधन दौरान उन्होंने कहा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो इसके लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम करने और राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के निर्णय बेहतरीन कदम साबित होंगे। उन्होंने कहा देश और प्रदेश में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जिसमें हर क्षेत्र से संबंधित शिक्षण संस्थान मौजूद हैं।

इससे पहले स्कूल के हेडमास्टर संजय ठाकुर  ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डा गौतम व्यथित शर्मा द्वारा लिखी हिमाचल के लोकगीत किताब का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, भीखम सिंह मनकोटिया, भवानी दत्त शर्मा,बरयाम सिंह मनकोटिया, राम कुमार शर्मा,अरविंद कुमार शर्मा,सत कुमार शर्मा,अश्वनी धीमान,राजेश्वरी राणा पूर्व प्रधान,आज्ञा राम,कृष्ण पुरोहित, अरविंद धीमान,दविंदर शर्मा,लोकेश नंदन,पंकज पठानिया,सुशीला शर्मा वार्ड सदस्य,सुदेश कुमारी वार्ड सदस्य,,सविता कुमारी वार्ड सदस्य,कुसुम कुमारी सदस्य,तिलक राज बलोरिया, ओम राज चैध, कैप्टन रविन्द्र शर्मा,कैप्टन निर्मल भन्द्राल, डॉक्टर कमल बलोरिया,डॉक्टर कांत लगवाल,रजत बलोरिया, वृजेन्द्र शील,विजय पठानिया,राजेश राणा,अनूप बलोरिया, अमित शर्मा,लोकनिर्माण बिभाग एसडीओ वीपुल पुंज,जलशक्ति बिभाग एसडीओ रजाक मोहम्मद ,बिजली बिभाग एसडीओ अनिल शर्मा आदि स्थानीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *