एकदिवसीय ओपन एथलेटिक मीट में वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
ऊना / 18 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हाल ही में एकदिवसीय ओपन एथलेटिक मीट जो रविवार को इंदिरा स्टेडियम में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा नौवीं के छात्र उज्जवल शर्मा ने अंडर- 16 ,शॉट पुट में गोल्ड मेडल हासिल किया। कक्षा चौथी के आरव चौधरी ने अंदर -14,लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा 60 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता।कक्षा दसवीं के आयुष कुमार ने अंडर -16,लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा 100 मीटर रेस में कांस्य पदक हासिल किया।
कक्षा दसवीं के शौर्य प्रीत ने अंडर -16, लॉन्ग जंप में कांस्य पदक हासिल किया तथा 300 मीटर रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया। आरव चौधरी , शौर्य प्रीत, उज्जवल शर्मा, आयुष कुमार का चयन इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल के लिए हुआ है जो कि आगामी दिनों में गुजरात में होगी।यह स्कूल के लिए बड़े गौरव की बात है। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी ने कहा कि यह बच्चों की मेहनत तथा लगन का परिणाम है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने विजेता रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।