ऊना / 20 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से बाल विकास परियोजना हरोली द्वारा वृत्त कांगड़ में पोषण माह के साथ नशा मुक्त ऊना अभियान के अंतर्गत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान, मुख्य आयुर्वेदिक अधिकारी वीरेंद्र धीमान तथा नशा मुक्त ऊना हरोली के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जयेंद्र हीर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान ने उपस्थित महिलाओं को संतुलित आहार बारे जागरूक किया और भविष्य में काम आने वाली सेहत से संबंधित सूक्ष्म जानकारियां भी दी। शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को पोषण माह की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जयेंद्र हीर ने महिलाओं को अपने बच्चों पर नजर रखने एवं उनकी जनरेशन को समझने और महिलाओं को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त 2 अक्टूबर को हर घर दस्तक अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी जिसमें हर घर तक नशे के खिलाफ एवं जरूरी हर जानकारी पहुंचाई जाएगी।
कार्यक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत बढे़ड़ा नीलम कुमारी, वार्ड पंच मीना कुमारी, पर्यवेक्षक वृत्त कांगड़ पुष्पा देवी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, ज्योति पाठक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं भी उपस्थित रही।