रोटरी क्लब ऊना द्वारा शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को पिलाई पोलियो ड्राप्स
ऊना / 04 मार्च / न्यू सुपर भारत
रोटरी क्लब ऊना द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल ऊना में बूथ लगाकर शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाई। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त ऊना वीरेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर शिशुओं को पोलियों दवाई पिलाई गई। रोटरी क्लब ऊना के अध्यक्ष जगदीश राव ने कहा कि विश्व में पोलियों की रोकथाम में रोटरी क्लब ऊना का विशेष रोल रहा है।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने विश्व भर में पोलियों अभियान चलाकर पोलियों की रोकथाम में अहम भूमिका अदा की है। वहीं विश्व भर में इस अभियान के लिए आर्थिक सहायता भी दी है। उन्होंने कहा कि अब रोटरी क्लब की मुहिम सार्थक होती दिख रही है। उन्होंने सभी लोगों से आहवान किया किया है अपने बच्चों को पोलियों ड्राप जरुर पिलाएं। इस अवसर परा रोटरी क्लब ऊना के सचिव संजीव पुरी, पूर्व प्रधान बलदेव चंद, नरेंद्र कपिला, सहायक गर्वनर वरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, डा. अनुराग शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डा. निधि शर्मा, सहित आशा वर्कर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।