Site icon NewSuperBharat

25 जनवरी को ऊना विस क्षेत्र के गांव रायपुर सहोड़ां में आयोजित होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम

ऊना / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर आम लोगांे की समस्याओं के निदान, लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे जागरूक करने तथा योजनाओं का लाभ आम लोगांे तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ऊना विधानसभा क्षेत्र के रायपुर सहोड़ां में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि 22 जनवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईसपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिन ग्राम पंचायत ईसपुर में ग्राम सभा की विशेष बैठक भी आयोजित होगी।

Exit mobile version