January 11, 2025

आपदा के प्रति जागरूक होने से नुकसान को किया जा सकता है न्यून

0

सोलन / 05 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

शिव शक्ति कला मंच कुनिहार के कलाकारों द्वारा आज सोलन उपमण्डल के सुबाथु स्थित मुख्य बाज़ार अथवा बस अड्डा में तथा सोलन के ठोडो मैदान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को आपदा के दौरान बचाव के गुर के बारे में जागरूक किया गया।

कलाकारों ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते हैं। इसलिए, आम लोगों का आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होना आवश्यक है ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को न्यून किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा से बचाव के बारे जागरूकता जीवन और मृत्यु की स्थिति में सहायक सिद्ध होती है।
कलाकारों ने लोगों को बताया कि सोलन ज़िला आपदा की दृष्टि से संवेदनशील ज़िला है। अचानक आई आपदा से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति का आपातकालीन स्थिति के तैयार व जागरूक रहना आवश्यक है।इस अवसर पर स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *