16 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
सोलन / 14 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर, 2023 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 16 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक रबौण, वशिष्ठ काॅलोनी, नेगी काॅलोनी, राधा स्वामी सत्संग भवन, बघाट बैंक, सनातन धर्म मंदिर, आंजी नसल, तपन मोटर्स, रेलवे स्टेशन एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।