Site icon NewSuperBharat

कलाकारों ने नाच-गाकर दिया आपदा से बचाव का सन्देश

शिमला / 08 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

समर्थ-2023 के तहत आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक व गीत- संगीत के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गए।हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के सन्दर्भ में 15 अक्टूबर, 2023 तक समर्थ 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में आज स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा चिडगांव बस स्टैंड पर लोगों को आपदा से बचाव के उपाय बताए गए।

इसी प्रकार, पूजा कला मंच शंगीन के कलाकारों द्वारा कुमारसैन बस स्टैंड व मुख्य बाजार नारकंडा में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, जैसी प्राकृतिक आपदाएं जमीन धंसने के समय लोगों को संयम से एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और भगदड़ जैसी कोई भी चीज नहीं करनी चाहिए ताकि कम से कम नुकसान हो सके। किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं ।

उल्लेखनीय है कि समर्थ-2023 के तहत प्रत्येक उपमण्डल के दो स्थानों पर सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान चिडगांव में नायब तहसीलदार सौरव धीमान, कुमारसैन बस अड्डा मैं नायब तहसीलदार सुशांत तथा मुख्य बाजार नरकंडा में पटवारी पंकज वर्मा पार्षद नगर पंचायत राजेश कैटला उपस्थित रहे। 

Exit mobile version