Site icon NewSuperBharat

समर्थ 2023 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के प्रति जिला के विभिन्न स्थानों पर लोगों को किया गया जागरूक

शिमला / 5 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के सन्दर्भ में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2023  तक  “समर्थ 2023” का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक तथा तैयारियों के प्रति बढ़वा दिया जाएगा | समर्थ-2023 के तहत प्रत्येक उपमण्डल के दो स्थानों पर सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा | 

जागरूकता अभियान की इस कड़ी में आज पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल व टूटीकंडी, भगवती सांस्कृतिक दल शंठा के कलाकारों द्वारा शाली बाजार व देहा बाजार, स्वर साधना के कलाकारों द्वारा गुम्मा बाजार व कोटखाई  में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी जैसे विषय पर जागरूक किया।

कलाकारों ने आपदा के समय लोगों को बचाव के उपायों तथा टोल फ्री नंबर 108, 101, 100, 1077 के बारे में अवगत करवाया | उन्होंने लोगों को भूकंप की तैयारी और सुरक्षा के लिए उठाये जाने वाले 7 स्टेप के बारे में भी जानकारी प्रदान की | 

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार वीरेंद्र शर्मा, प्रोफेसर राजेंद्र शर्मा कोटखाई व गुम्मा के पटवारी अरुण ठाकुर व ठियोग में एसडीएम कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version