अग्निवीर भर्ती रैली 20 दिसंबर से पड्डल मैदान में
मंडी / 06 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती रैली का आयोजन 20 से 26 दिसम्बर तक पड्डल मैदान मंडी में किया जायेगा । भर्ती रैली में मंडी, कुल्लू तथा लाहौल स्पिति जिले के लिखित परीक्षा में उतीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे । यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डी एस सामंत ने दी ।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उर्तीण उम्मीदवार 18 नवंबर 2023 से ज्वाईनइंडियनआर्मी वेबसाईट पर लॉगिन करके अपने एडमिट कार्ड/प्रवेश पत्र पिं्रट कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड उम्मीदवार के पंजीकृत ईमेल पर भी भेजे जा रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दर्शाई गई तिथि के अनुसार पड्डल मैदान मंडी में भर्ती रैली के लिए आना सुनिश्चित करें । उन्होंने उम्मीदवारों से भर्ती रैली में सभी अपेक्षित दस्तावेज अपने साथ लाने को कहा है ।