मुख्यमंत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने मंडी के देयोरी में बांटा आपदा पीड़ितों का दुख दर्द
मंडी / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के देयोरी गांव में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने वहां पीड़ितों से मिलकर उनका दुख दर्द बांटा और उन्हें हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देयोरी के भवन को हुए नुकसान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला तथा पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर व प्रकाश चौधरी उनके साथ रहे।
आपदा पीड़ितों को अपने संसाधनों से समुचित सुविधा मुहैया कराएगी सरकार – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा में जिस भी गरीब आम आदमी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, हिमाचल सरकार उन्हें अपने संसाधनों से समुचित सुविधा मुहैया कराएगी। जिनके मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, डंगे टूटे हैं अथवा पशुधन और फसल को नुकसान पहुंचा है, सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रत्येक आपदा पीडि़त की मदद के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने आपदा राहत कोष में उदारता से दान के लिए प्रदेशवासियों समेत सभी दानवीरों का आभार जताया।मुख्यमंत्री ने हिमाचल के कठिन क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की पीड़ा साझा करने और हिम्मत बढ़ाने के लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रियंका गांधी के प्रति कृतज्ञता जताई।
हिमाचलवासी मेरा परिवार, केंद्र सरकार के समक्ष उठाउंगी प्रदेश की आवाज -प्रियंका गांधी
केंद्र सरकार से हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि वे हिमाचल में परिवार के एक सदस्य के नाते अपना कर्तव्य समझते हुए स्वजनों के दुख दर्द बांटने आई हैं। उनकी कोशिश है कि आपदा के कारण जो समस्याएं लोगों को आई हैं वे जल्द हल हों।
गांधी ने कहा कि हम सब मिलजुलकर, एकजुट होकर, एक दूसरे की मदद करके, हाथ थाम कर आगे बढ़ते हुए इस आपदा से उबरेंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि यहां आते समय रास्ते में कुछ महिलाएं उनसे मिलीं तथा उन्होंने बताया कि वे पिछले 10 दिनों से श्रमदान करके सड़क बहाली के कार्य में अपना सहयोग कर रही हैं।
गांधी ने कहा कि यह एकजुट होकर आपदा से मुकाबला करने की भावना यहां के लोगों की बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि हिमाचलवासी उनका परिवार हैं और वे केंद्र सरकार के समक्ष प्रदेश की आवाज उठाएंगी तथा जनता की मुसीबतों को हल करने का प्रयास करेंगी।उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल को राष्ट्रीय आपदा राज्य घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल में हुए भारी नुकसान पर राजनीति करने के बजाए हिमाचल की उदारतापूर्वक मद्द करे ताकि अधिक से अधिक प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा सके ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रीमंडल के सदस्यों ने इस आपदा में दिन-रात एक करके लोगों के बीच जाकर उनका दुःख-दर्द समझा तथा उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई ।
सांसद प्रतिभा सिंह ने आपदा में केंद्र सरकार से उपयुक्त मदद न मिलने पर निराशा जताई। उन्होंने कहाकि प्रदेश सरकाअपनेसंसाधनों से लोगों की मदद कर रही है। केंद्र सरकार से उचित मदद मिलती तो लोगों को व्यापक स्तर पर राहत देने में सहायता होती।
पूर्व मंत्री कौल सिंह ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान से अवगत कराया।
इस दौरान कांग्रेस नेता व जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, कांग्रेस नेता व विधानसभा चुनाव सरकाघाट से पार्टी प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर, डीसी अरिंदम चौधरी, एडीसी निवेदिता नेगी सहित अन्य अधिकारी तथा स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।