January 13, 2025

जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में भी की गई है नियुक्ति

0

हमीरपुर / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग सभी नए पात्र युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने पर विशेष रूप से फोकस कर रहा है। आयोग ने इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मंे समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (डेडिकेटड एईआरओ) की तैनाती करने का निर्णय लिया है। जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर और नादौन में भी डेडिकेटड एईआरओ नियुक्त किए गए हैं।

बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में इन अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला ने इन्हें डेडिकेटड एईआरओ के कार्यों एवं जिम्मेदारियों की जानकारी दी। उपेंद्रनाथ शुक्ला ने बताया कि भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर और नादौन में बीडीओ को डेडिकेटड एईआरओ बनाया गया है, जबकि बड़सर में नायब तहसीलदार को यह जिम्मेदारी दी गई है।

तहसीलदार ने बताया कि देश भर में 18 वर्ष की आयु पूरे करने वाले युवाओं का मतदाता सूचियों में पंजीकरण अभी भी उम्मीदों के अनुरूप नहीं पाया गया है। इसको देखते हुए निर्वाचन आयोग ने डेडिकेटड एईआरओ की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों मंे गठित इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों (ईएलसी) के साथ नियमित रूप से बैठक करेंगे तथा विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देंगे तथा संभावित पात्र विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। वे हर महीने के तीसरे शनिवार को इन संस्थानों में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में भी भाग लेंगे। वे ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण की जानकारी भी देंगे।

तहसीलदार ने बताया कि डेडिकेटड एईआरओ को शिक्षण संस्थानों में मतदाता पंजीकरण से संबंधित हर तिमाही का डाटा तैयार करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने डेडिकेटड एईआरओ को मतदाता पंजीकरण, ईएलसी और इनसे संबंधित अन्य प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।कार्यशाला में भोरंज के बीडीओ कुलवंत सिंह, सुजानपुर के राजेश्वर भाटिया, हमीरपुर की हिमांशी शर्मा, बड़सर के नायब तहसीलदार सूरम सिंह भाटिया, उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय बड़सर के कर्मचारी सोमदत्त, हमीरपुर के राकेश कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *