January 22, 2025

विधायक राजेंद्र राणा ने पुरस्कृत किए ककड़ियार स्कूल के मेधावी 

0

 हमीरपुर / फरवरी 03 / रजनीश शर्मा 

विधायक राजेंद्र राणा ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापक अपना पूरा फर्ज निभाएं।  अच्छे बुरे की पहचान छात्र छात्रों को करवाए तभी समाज सशक्त और मजबूत बनेगा।

प्रिंसिपल बालकृष्ण शर्मा ने किया स्वागत

  इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक का स्कूल प्राचार्य बालकृष्ण शर्मा सहित स्टाफ सदस्य ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।  मुख्यातिथि विधायक राजेंद्र राणा ने विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहा है यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर अपने स्कूल अपने परिजनों और अपने प्रदेश का नाम रोशन करें ऐसी मेरी मंगल कामना है इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य ने यहां पहुंचे मुख्य अतिथि एवं बच्चों के अभिभावकों को स्कूल की वार्षिक की रिपोर्ट से अवगत करवाया उन्होंने कहा कि स्कूल राज्य सरकार द्वारा संचालित हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेता है स्कूल के बच्चे शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को भी निभा रहे हैं इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसका हर किसी ने खूब आनंद उठाया स्कूल प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *