सुक्खू सरकार ने हमे प्रताड़ित किया जलील किया लोकतंत्र की हत्या की : आशीष शर्मा
हमीरपुर / 11 अप्रैल / रजनीश शर्मा ///
गांधी चौक हमीरपुर में वीरवार को आयोजित भाजपा रैली को संबोधित करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने कहा है कि सुक्खू सरकार ने हमें जलील किया, प्रताड़ित किया और लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। सरकार ने झूठे वादे किए। उन्होंने कहा कि सीएम जोकि इस क्षेत्र से है, 15 माह बाद पहली बार हमीरपुर बाजार का पैदल दौरा किया।
सीएम का हमीरपुर से कोई लगाव नहीं । उन्होंने कहा कि हम उस दौर में हैं जिसमें भारत का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर पांचवीं बार पांच लाख वोटों से जीतेंगे। आशीष शर्मा ने कहा कि वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। देश मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है उस विचारधारा के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला है। तीसरी बार मोदी सरकार को लाना है और अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार सांसद बनाना है।