December 22, 2024

लेखन में टौणी देवी की श्रेया प्रथम, पेंटिंग के वरिष्ठ वर्ग में ककडि़यार के लक्की रहे  प्रथम 

0

हमीरपुर  / 30 जनवरी / रजनीश शर्मा

नशे के अभिशाप  से मुक्ति हेतु राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के   स्काउट्स एवं गाइड्स,  स्काउट मास्टर सतीश राणा और गाइड कैप्टेन कुसुम लता के मार्गदर्शन में निश्चय प्रोजेक्ट” के अंतर्गत  पिछले लगभग चार महीने से  लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ।  इसी कड़ी में मंगलवार  को 5 वरिष्ठ माध्यमिक(टौणी देवी,उहल,उट्पुर,कोट, ककडि़यार),2 उच्च बराड़ा,लोहाखर ) एवं 2 (थाना दरोगन,सिसवां) माध्यमिक विद्यालयों के 80 बच्चों ने  सतलुज जल विद्युत निगम की धौलासिद्ध बिजली परियोजना हमीरपुर द्वारा स्थानीय पाठशाला में प्रायोजित  जन जागरूकता अभियान में क्विज, भाषण प्रतियोगिता,नारा लेखन,पेंटिंग एवं रैली के माध्यम से लोगों को इस बुराई से दूर रहने का सन्देश दिया । 

हुए  प्रधानाचार्य  रजनीश रांगड़ा ने बताया कि  बच्चों, युवाओं, जनप्रतिनिधियों,  महिला मंडलों,अभिभावकों, एसजेवीएन प्रबंधन एवं विशेष कर मीडिया  के सहयोग से  चलाया गया यह  नशा मुक्त जन जागरूकता अभियान काफी सफल रहा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वो अपने बच्चों के प्रति सजग और संवेदनशील रहें, ताकि बच्चों को भटकने का मौका न मिले और वह नशे से दूर रहें।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में यह रहे विजेता

 इस अवसर पर करवाई गयी भाषण प्रतियोगिता में टौणी देवी की अंजलि प्रथम , ककडि़यार की रितिका द्वितीय उहल   की तमन्ना तृतीय, पेंटिंग के वरिष्ठ वर्ग में ककडि़यार के लक्की  प्रथम , टौणी देवी की इशिता  द्वितीय टौणी देवी की शगुन तृतीय,कनिष्ठ वर्ग में टौणी देवी की प्रियांशु  प्रथम , उट्पुर के नवजीत  द्वितीय बराडा की ज्योति  तृतीय, नारा लेखन में टौणी देवी की श्रेया प्रथम , बराड़ा की आरती  द्वितीय उट्पुर की रिया  तृतीय जबकि क्विज में उट्पुर के प्रिया ,अंकित प्रथम , टौणी देवी के सुहानी,श्रेया  द्वितीय ककडि़यार के सुहानी, ऋचा  तृतीय स्थान पर रहे 

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर   विजेता रहे बच्चों  को  नगद  पुरस्कार 500 ,300,200 रूपए के साथ साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *