हमीरपुर / 30 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला की 7 ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए पंचायत सदस्यों के कुल 7 पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) हेमराज बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत चमनेड के वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत बजरोल के वार्ड नंबर 4, ग्राम पंचायत बिझड़ी के वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत ज्योली देवी के वार्ड नंबर 1, ग्राम पंचायत गाहली के वार्ड नंबर 4, लुद्दर महादेव के वार्ड नंबर 4 और ग्राम पंचायत मुंडखर के वार्ड नंबर 5 में पंचायत सदस्य के खाली पदों के लिए उपचुनाव करवाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इन पदों के लिए 8, 9 और 12 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। निर्धारित अवधि में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 13 फरवरी को होगी और 15 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगर आवश्यक हुआ तो 25 फरवरी को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक मतदान होगा।उपायुक्त ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन सातों पंचायतों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।