मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 3 जनवरी से
भोरंज / 29 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को यहां भोरंज विस क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें क्षेत्र के मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 3 जनवरी से आरंभ किया जाएगा। एसडीएम ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। भौतिक सत्यापन के दौरान सेक्टर अधिकारी इन सभी आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। कोई भी मतदान केंद्र जीर्ण-शीर्ण स्थिति में नहीं होना चाहिए। वहां बिजली, पानी, शौचालय और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए।बैठक में तहसीलदार राहुल शर्मा, निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।