November 24, 2024

निर्वाचन संबंधी और ईवीएम व वीवीपैट की दी गई जानकारी

0

चंबा / 22 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत आज बचत भवन चंबा में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों के लिए निर्वाचन संबंधी और ईवीएम व वीवीपैट की प्रक्रिया की जानकारी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में निर्वाचन तहसीलदार अनूप डोगरा ने निर्वाचन प्रक्रिया महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दायित्वों और जिम्मेदारियां को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में दी जा रही सभी जानकारियों को आत्मसात कर लें जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।

नायब तहसीलदार निर्वाचन संजय शांडिल ने सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी और मतदान के दौरान ध्यान रखने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में भी बताया।
प्रशिक्षण के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन, समस्याग्रस्त क्षेत्रों की पहचान, असुरक्षित मतदाता समूहों की पहचान करने तथा विभिन्न प्रपत्रों में रिटर्निंग ऑफिसर को रिपोर्ट करने के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारियों ने ईवीएम ट्रेनरों के माध्यम से ईवीएम ब वीवीपैट मशीन की प्रक्रिया को बारीकी से समझा।कार्यशाला में निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *