January 9, 2025

समाचार सुप्रभात, मुख्य समाचार, 07 सितंबर, 2022 बुधवार

0

समाचार सुप्रभात, मुख्य समाचार, 07 सितंबर, 2022 बुधवार

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 1320 मेगावॉट के बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया, दोनों देशों ने सात समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

◼️केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने देश की पहली इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन यानी नाक से दी जाने वाली दवा के आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दी

◼️वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा – भारत और अमरीका के बीच विश्‍वास की साझेदारी व्‍यापार, तकनीक और प्रतिभा के तीन स्‍तंभों पर आधारित

◼️राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने बैंकों को केंद्रीय कल्याण कार्यक्रमों को समय सीमा के भीतर लागू करने का निर्देश दिया

◼️देश में डिमेट खातों की संख्‍या पहली बार दस करोड से अधिक हुई

🇮🇳राष्ट्रीय

◼️राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा – भारत और बांग्लादेश वैश्विक संकट से निपटने के लिए आर्थिक रूप से और मजबूती से जुड़े रहें

◼️सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बृहस्‍पतिवार को बैंगलुरू में तीन दिन के सम्‍मेलन और प्रदर्शनी मंथन का उद्घाटन करेंगे

◼️क्‍वाड देशों के वरिष्‍ठ अधिकारियों की दो दिन की बैठक सम्‍पन्‍न

◼️भारत, इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है : अनुराग सिंह ठाकुर

◼️विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर व्यापक और सकरात्‍मक चर्चा की

🌍अंतरराष्ट्रीय

◼️ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया

🏏खेल जगत

◼️एशिया कप 2022: कल श्रीलंका व भारत के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे जिनका पीछा करते हुए श्रीलंका ने ये लक्ष्य 1 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर पूरा कर लिया।

◼️मौजूदा चैम्पियन भारत ने सैफ अंडर-17 फुटबॉल में शुरुआत भूटान पर 3-0 से जीत के साथ की

◼️अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में निक किर्गियोस का सामना कैरेन खाचानोफ से होगा

◼️सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा की

🇦🇶राज्य समाचार

◼️ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति के सिलसिले में छापेमारी की

◼️तेलंगाना विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्‍थगित

◼️अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का 10वां सत्र शुरू

◼️सेना की फायर एण्‍ड फ्यूरी कॉर्प्‍स ने करगिल में भी इग्नाइटेड माइंड्स कार्यक्रम शुरू किया

💰व्यापार जगत

◼️देश में वाणिज्यिक कोयला खदानों से उत्‍पादन 58 प्रतिशत बढ़ा

☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

◼️मुम्बई में सामान्‍यत: बादल छाए रहेंगे और मध्‍यम बारिश हो सकती है। तापमान 26 और 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

◼️कोलकाता में भी आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा सामान्‍य बारिश का अनुमान है। तापमान 27 और 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा

◼️चेन्नई में गरज के साथ बारिश की आशंका है। तापमान 25 और 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

हरियाणा न्यूज

📰एक नजर

🗓️ 07 सितंबर, 2022 बुधवार
♾️♾️♾️♾️

⚜️चंडीगढ़- SYL: सीएम मनोहर लाल बोले- अपने हक का पानी लेकर रहेंगे, हुड्डा ने कहा- अवमानना का केस दायर करे सरकार

⚜️नई दिल्ली/चंडीगढ़- SYL मुद्दा: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पानी एक प्राकृतिक संसाधन, पंजाब और हरियाणा संग केंद्र करे बैठक

⚜️चंडीगढ़- बड़ा एलान: हरियाणा में बने आठ नए उपमंडल, सीएम मनोहर लाल ने किया एलान

⚜️हिसार- सोनाली फोगाट के घर जाएंगे अरविंद केजरीवाल:भगवंत मान भी होंगे साथ; यशोधरा से मिलेंगे दिल्ली-पंजाब के CM; 2 दिन हिसार में रहेंगे

⚜️गुरुग्राम- नीतीश-OP चौटाला की मुलाकात:तीसरे मोर्चे को लेकर दोनों के बीच हुई बातचीत; केसी त्यागी भी रहे साथ

⚜️फतेहाबाद- सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा का मामला:महिला आयोग साथ आया; DGP को पत्र लिख कर कहा-यह पुलिस की जिम्मेदारी

⚜️कुरुक्षेत्र- वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ:वामन पुराण की कथा हुई; विधायक बोले- 25 साल बाद लौटा मेला

⚜️कुरक्षेत्र- धान के अवशेष जलाने पर प्रतिबंद:धारा 144 लगाई गई; धारा 188 और वायु प्रदूषण अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

⚜️सिरसा- राहुल को कमजोर करने की साजिश 2014 में हुई:पूर्व सांसद तंवर का दावा; सिरसा में बोले- कांग्रेस ने भाजपा की मदद की

⚜️चरखी दादरी- स्वास्थ्य-शिक्षा पर जोर:डीसी प्रीति बोली- विभागों में समन्वय स्थागित कर विकास को गति देंगे; भ्रष्टाचार, ओवर लॉडिंग पर कार्रवाई

⚜️अंबाला में डेंगू की दस्तक, 36 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

⚜️चंडीगढ़- हुड्डा को पसंद नहीं देश की तरक्की, आग लगाने का ढूंढते हैं मौका: गृह मंत्री विज

⚜️रोहतक- पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट, स्वेदशील व अति सवेदनशील बूथों पर रहेगी विशेष निगरानी

⚜️सिरसा में भी खोला गया साइबर अपराध थाना, 10 एक्सपर्ट की टीम सुलाझाएंगी केस

⚜️हिसार- कुलदीप का केजरीवाल को CHALLANGE:बोले- हरियाणा को SYL का पानी देने की घोषणा करें, मैं AAP की स्टेज पर चढ़ जाऊंगा

⚜️महेंद्रगढ़- नारनौल में अवैध खनन पर डीसी ने ली बैठक:बताया- करा चुके 49 FIR और 84 लाख रुपए जुर्माना वसूला; सख्ती जारी रहेगी

⚜️फतेहाबाद- भाजपा विरोधी दलों को सम्मान दिवस का न्योता:इनेलो ने 25 सितंबर को फतेहाबाद में रैली पहुंचने के दिया निमंत्रण

⚜️भिवानी: अभय चौटाला बोले- गुलाम नबी आजाद की तरह भूपेंद्र हुड्डा भी CM बनने के लालच में छोड़ेंगे कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *