Site icon NewSuperBharat

एडीसी सलोनी शर्मा ने किया विजेता महिला खिलाडिय़ों को सम्मानित

झज्जर / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

 महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसका शुभारंभ एडीसी सलोनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच भी मौजूद रही।इस अवसर पर एडीसी सलोनी शर्मा ने कहा कि महिलाओं को खेलों में आगे लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है।

खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, खेलों के बिना जीवन अधूरा है। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई हैं, जिनके तहत खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आई हुई नारी शक्ति का स्वागत किया गया एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सविता, प्रियंका, राजबाला एवं जिलें की सभी सुपरवाईजरों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बढ़-चढक़र उत्साहपूर्वक सहयोग किया गया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली महिला प्रतिभागीयों के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त झज्जर सलोनी शर्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सम्मान प्रमाण पत्र व क्रमश: 4100, 3100 व 2100 रूपये की राशि पारितोषिक रूप में प्रदान की गई।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
इस कार्यक्रम में जिला झज्जर के सभी ब्लॉकों से 100 मीटर रेस, 300 मीटर रेस, 40 मीटर रेस, आलू-चम्मच रेस, मटका रेस व साईकिल रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागीयों ने बढ-चढक़र भाग लिया। जिला स्तर पर 100 मीटर रेस में मेनका देशलपुर प्रथम, द्वितीय कविता करौदा व तृतीय रजनी खेड़ी रही। 300 मीटर रेस मेें मोहिनी महराना, द्वितीय निशा डाबौदा खुर्द व निशा बिरोहर तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर रेस में मनीषा गुभाना प्रथम, सुषमा माछरौली द्वितीय एवं पायल रूडिय़ावास तृतीय स्थान पर रही। साईकिल रेस में प्राची बामनौली प्रथम, चांदनी खेड़ी खातीवास द्वितीय एवं ममता चांदपुर तृतीय स्थान पर रहीं। आलू चम्मच रेस में प्रमिला लकडिय़ा प्रथम, कविता सुर्खपुर द्वितीय एवं शीलम नूना माजरा तृतीय स्थान पर रही।

Exit mobile version